भाजपा प्रत्याशी दत्तीगांव गरडावद में ट्रैक्टर चलाकर मतदाताओं से मिलने पहुंचे,
दत्तीगांव ने कहा कांग्रेस के राज में वोल्टेज की कमी रहने के कारण गुल्ले लगाने पड़ते थे,
राकेश सिंह चौहान दबंग देश
बदनावर। विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का दौर बुधवार शाम से थम जाएगा। अंतिम दिनों में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव बचे हुए गांवो में जाकर जनसंपर्क कर रहे है। मंगलवार को भी दत्तीगांव ने सादलपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवो में पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात की। गांवो में भाजपा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
दत्तीगांव ने लबरावदा गांव से दौरे की शुरुआत की। गांव में घर घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की व समर्थन मांगा। इसके बाद दत्तीगांव ग्राम गरडावद पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने धूमधाम से दत्तीगांव का साफा बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकालकर दत्तीगांव का स्वागत किया। खुद भाजपा प्रत्याशी दत्तीगांव भी ट्रेक्टर पर सवार हुए व ट्रेक्टर चलाकर लोगो से मुलाकात की। किसानो ने साफा बांधकर स्वागत किया।
इस मौके पर दत्तीगांव ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार ने किसानो के लिए कई योजनाएं चलाई है। जिससे खेती में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 2003 के पहले के राज में मध्य प्रदेश में बिजली व्यवस्था बिगड़ी हुई थी। बिजली कब आती थी व कब चली जाती थी पता ही नहीं चलता था। खेतों में सिंचाई करने के लिए विद्युत मोटर चलाना मुश्किल होता था। वोल्टेज की कमी रहने के कारण गुल्ले लगाने पड़ते थे। वही लाइट का समय निर्धारित नहीं
होने से किसानों को रात-रात भर जागना पड़ता था। जमीन में भुजल स्तर भी कम रहता था। इससे किसान खेती सही तरीके से नहीं कर पाते थे। किंतु 2003 के बाद में मध्य प्रदेश में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों की जिंदगी में नया सवेरा लाने का काम किया है।
अब किसानों को निर्धारित समय में सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही गांव एवं आसपास के क्षेत्र में बड़े-बड़े बैराज, डैम, कुए, तालाब बनने से जमीन का भुजल स्तर भी बड़ा है। जिसका फायदा किसानों को सिंचाई में मिलता है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगो की चिंता की है।
इज़के बाद दत्तीगांव ग्राम खड़ी, बेरछा, छापर, कराड़िया, कोद व भुवानीखेडा आदि गांवो में पहुंचे व जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा। इस मौके पर पूर्व। विधायक खेमराज पाटीदार, भाजपा के सादलपुर मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल पटेल, बिड़वाल मण्डल अध्यक्ष पवन डोड, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ईश्वर कटारा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चेतन कामदार व संतोष ढोलकिया, वरिष्ठ भाजपा नेता छतरसिंह पटेल, गोरधन सिंह गोहिल, लाखनसिंह नवासा, महेश रावला के अलावा भाजपा नेता, कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।आज बदनावर नगर में भी करेंगे जनसंपर्क,
आज अंतिम दिन दत्तीगांव बदनावर नगर में जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 2:00 बजे बदनावर पहुंचेंगे। जहां श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से महाजनसंपर्क शुरू होगा। जो नगर के प्रमुख मार्गो में जाकर मतदाताओं से मुलाकात करेंगे। इसके पहले दत्तीगांव सुबह 8:00 बजे बोरदी, 10:00 बजे बोरदा, 11:00 बजे लांपाता,
12:00 हंडिया कुंडिया, 12:30 बजे जाबड़ा, 1:00 बजे उकालापाड़ा , 1:30 बजे करणपुरा में जनसंपर्क करेंगे। वहां से बदनावर आएंगे। नगर में जनसंपर्क करने के बाद दत्तीगांव शाम 5:00 बजे रूपाखेड़ा, 6:00 बजे तिलगारा व शाम 7:00 बजे ग्राम संदला पहुंचेगे। जहां मतदाताओं से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी भाजपा के विधानसभा मीडिया प्रभारी मनोज सोलंकी ने दी।
0 Comments