देपालपुर की बेटी माही ने फिर किया नगर का नाम रोशनDepalpur's daughter Mahi again brought glory to the city

 देपालपुर की बेटी माही ने फिर किया नगर का नाम रोशन

देपालपुर / गोवा में बुधवार को संपन्न 37 वे नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुवे देपालपुर की हंसा बेन राठौर ने मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता। कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान के अनिल राठौर ने बताया की संस्थान की महिला पहलवान हंसा बेन राठौर ने बुधवार को गोवा में संपन्न 37 वे नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश का प्रतिधित्व करते हुवे 62 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। हंसा बेन ने फ्री क्वार्टर फाइनल मे तमिलनाडु को10-0 से हराया

देपालपुर की बेटी माही ने फिर किया नगर का नाम रोशनDepalpur's daughter Mahi again brought glory to the city

क्वार्टर फाइनल मे केरल को 10-0 से हराया

सेमीफाइनल में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पुष्पा उत्तरप्रदेश से नजदीकी मुकाबला 8-6 हार का सामना करना पड़ा

और फिर कांस्य पदक का मुकाबला10-0 से पंजाब से जीता।

हंसा बेन की इस उपलब्धि पर संस्था के कोच किशन संतोष ठाकुर, पप्पू यादव, सतीश यादव, महेश राठौर, लखन गौड , बबलू गौड आदि ने बधाई दी और उज्वला भविष्य की कामना की

Post a Comment

0 Comments