नगर गांव में विकास भाजपा की बदौलत-सचिन बिरला Development in cities and villages is due to BJP - Sachin Birla

नगर गांव में विकास भाजपा की बदौलत-सचिन बिरला 

 बड़वाह -विधानसभा बड़वाह के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी सचिन बिरला का जनसंपर्क सोरठी बारुल,बेकलिया लखनपुरा,लोंदी,रामकुला खेडीहाट टांडा जगतपुरा में हुआ।उन्होंने भाजपा की जनहितैषी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि गांव,नगर में जितने भी विकास कार्य हुए और हो रहे है यह सब भाजपा सरकार की बदौलत है विकास को गति देने के लिए आप मुझे आशीर्वाद प्रदान करे।जनसंपर्क में जगह जगह कार्यकर्ताओ के द्वारा उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व नपा उपाध्यक्ष गणेश पटेल,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ललित जाट,डॉ.एन.एस. सोलंकी,बीआर साँवले,अटल सेना जिलाध्यक्ष देवेंद्र कर्मा,पूर्व सरपंच अर्जुन केवट,विजय वर्मा,निखलेश खंडेलवाल,महेंद्रसिंह अमई,संजय मुथा, राजकुमार वर्मा,प्रह्लाद गुर्जर,दरियाव पटेल,जगराज पटेल,भारत नायक,ज्ञानसिंग नायक,गजू नायक,रामगोपाल तंवर,अजा मोर्चा अध्यक्ष अशोक भालसे,दिनेश कोठिया,राधेश्याम चोयल,मिट्ठू भाटिया,बिट्टा भाटिया,रमेश राठौड़,सिंगाजी गुर्जर,सकाराम कोचले,हुकुम ठाकरे सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments