Top News

डेंगू की चपेट में आया पूरा गांव एक युवा की मौतEntire village affected by dengue, one youth dies

डेंगू की चपेट में आया पूरा गांव एक युवा की मौत , 

 देपालपुर / नगर के समीप चम्बल नदी के किनारे बसा गाँव पूरी तरह से डेंगू की चपेट में है ।जिसके चलते बीती शाम एक युवक की भी मौत हो चुकी है वहीं अब युवक की मौत होने के बाद पूरा गांव दहशत भरे माहौल में है वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर भेज कर सर्वे भी कराया जा रहा है।वही गांव की टँकी में ढक्कन नही लगा होने से तथा घरो में जा रहे पानी के पाइप भी नाली से टच हो रहे है वही नालिया की साफ सफाई नही होने से स्थिति बदतर है।10 सितम्बर को चार पांच लोगों को बुखार आया था और 15 सितम्बर को आई भारी बाढ़ के कारण 6-6 फिट पानी घरो में भरा गया था उसके बाद से स्थिति बदतर हुई है।वही आशा कार्यकर्ताओं की माने तो कुछ ग्रामीण आशा कार्यकर्ताओं से सीधे बात नही करते वही आज कुछ ग्रामीणों ने आशा कार्यकर्ता को कुछ कहा तो वे रोने भी लगी।


करीब 26 से 27 सो लोगों की आबादी वाला चांदेर गांव के लोग पूरी तरह से सहमे हुए हैं क्योंकि लगभग हर घर में डेंगू के मरीज होने से लोग बीमारी से जूझ रहे हैं वही इन लोगों को इलाज के लिए देपालपुर और इंदौर की ओर रुख करना पड़ रहा है नतीजा यह है कि अब तक इस गांव के लोग बीमारी से लड़ते-लड़ते करोड़ों रुपया खर्च कर चुके हैं वहीं बीते दिन डेंगू की चपेट में आने से एक युवक की मौत भी हो गई लेकिन अब तक यहां कोई कड़े इंतजाम नहीं हो पाए हैं ।ग्रामीणों के अनुसार एक दो बार टीम आई उसके बाद कोई नही आया वही स्वास्थ्य विभाग की नोडल अधिकारी जिसे जिम्मेदारी दी थी वह मात्र एक बार गई उसके बाद उन्होंने जाना उचित नही समझा।


ग्रामीणों की माने तो करीब 1500 से 2000 लोग अब तक डेंगू व बुखार की चपेट में आ चुके हैं जो शहरों में जाकर इलाज करने को मजबूर है जहां करीब लाखो रुपए से अधिक की राशि लोग इलाज में खर्च कर चुके हैं बावजूद उसके भी लोग ठीक नहीं हो रहे हैं 

डेंगू की चपेट में आया पूरा गांव एक युवा की मौतEntire village affected by dengue, one youth dies

वही एतिहात के तौर पर अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में फागिंग के साथ-साथ दवाई का छिड़काव भी कराया जा रहा है वही आशा कार्य करता है घर-घर जाकर सर्वे कर विभाग तक जानकारी भी भेज रही है।

दबंग देश आज का पेपर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈

 गांव के लोगों की माने तो पहले भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो डेंगू पॉजिटिव था वहीं बीते दिन एक और युवक की मौत हो गई जिससे अब सभी लोग डरे से हैं । ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन एक कैंप अगर गांव में लगा देता तो कहीं ना कहीं सुधार आ जाता लेकिन अब तक प्रशासन ने ऐसा कोई कड़ा कदम नहीं उठाया।

वहीं देपालपुर नगर का महावीर अस्पताल सहित कई अस्पताल और क्लिनिक ऐसे हैं जहां डेंगू के मरीज भरे पड़े हैं जिनका इलाज जारी है। 

इनका कहना 

हमारे द्वारा गांव में लगातार टीम भेजी जा रही है वहीं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे भी कराया जा रहा है लगातार फागिंग एवं दवाई का छिड़काव भी कराया जा रहा है

डॉ. अभिलाष धाकड़ बीएमओ

Post a Comment

Previous Post Next Post