बदनावर में धूमधाम से निकाली गई 555 फीट लंबी चुनरी यात्राजगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
राकेश सिंह चौहान दबंग देश
धार के बदनावर में नवरात्रि के अवसर पर नगर समेत पूरे अंचल में श्रदालु देवी की आराधना में जुटे हुए है।गुरुवार को फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा नवरात्रि के अवसर पर 555 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई।यात्रा श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुई व नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री एकवीरा देवी मंदिर पहुंची। जहां माता को चुनरी ओढाई गई। आयोजन का यह आठवा साल था। चल समारोह के आगे बैंडबाजे, ढोल ताशे चल रहे थे।
इनके पीछे गरबा ग्रुप के बालक बालिकाएं गरबा खेलते हुए चले। नासीक के ढोल व ताशो के साथ निकली यात्रा मे जमकर उत्साह देखा गया।यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र महाकाल सवारी में रहने वाले भस्म रमया भक्त मंडल की टीम व साथ ही नई दिल्ली से आए विशाल शेषनागधारी भोलेनाथ, शिव भक्त अघोरी टीम, महाबली हनुमानजी एवं कलकत्ता से आ रही है 31 मुखी कालकामाता,चलित रंगोली, उज्जैन की तोप, पांच डीजे, पांच गरबा पार्टी रहे।
महिलाएं 555 फिट लंबी चुनरी उठाकर गीत भजनो पर थिरकते हुए चली। पीछे रथ मे माता की मूर्ति विराजित थी।सुबहउद्योग मंत्री व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने भी बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए व यात्रा आयोजको का स्वागत किया। साथ ही नगर परिषद कार्यालय के यहां पर पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत भी यात्रा में शामिल हुए।साफा बांधकर शेखावत का स्वागत किया गया।
यात्रा बस स्टैंड, आंबेडकर चौराहा, पिपलेश्वर मंदिर, सोमेश्वर चौराहा, जवाहर मार्ग, सभामंच चौराहा, भेरूउखलिया, शीतला माता बस स्टैंड होते हुए एकवीरा मंदिर पहुंची। इस दौरान नगर में जगह जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा फ्रेंडस ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, यात्रा सहसंयोजक अश्विन पाटीदार व दीपक श्रीवास्तव का साफा बांधकर व श्रदालुओ पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो दिखा।
अंत मे एकवीरा मंदिर पहुंचकर देवी को ओढाई 555 फीट लंबी चुनरी ओढाई गई। यात्रा में शामिल श्रदालुओ को फरियाली खिचडी भी बांटी गई। यात्रा में हरि नारायण सिंह बखतगढ़, अभिषेक सिंह टिंकू बना, अभिषेक टल्ला मोदी, निरंजन सिंह पवार, निर्मल वर्मा, महिपाल सिंह राठौड़, राम श्रीवास्तव, महेश मुकाती, विपिन गिरी गोस्वामी, दिनेश पाटीदार, दिलीप भाटी, के नाम ऐड कर देना
0 Comments