ललिता पंचमी पर पंडालों में माताजी का हुआ कंकू से अभिषेक,शाम को विशेष श्रृंगार कर हुई महाआरती,गरबे भी हुए On Lalita Panchami, Mataji was anointed with Kanku in the pandals, Maha Aarti was done with special makeup in the evening, Garba was also done.

 ललिता पंचमी पर पंडालों में माताजी का हुआ कंकू से अभिषेक,शाम को विशेष श्रृंगार कर हुई महाआरती,गरबे भी हुए

मुकेश खेड़े दबंग देश 

बड़वाह...शक्ति और भक्ति के पर्व नवरात्र पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पूरा वातावरण ही सुगंधित हो उठा है। मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए देवी पंडालों में सुबह शाम महाआरती हो रही है।ललिता पंचमी के अवसर पर तिलक मार्ग स्थित मां भवानी नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में ढोलक के साथ संगीतमय भव्य महाआरती हुई।इस दौरान महिलाएं लाल कपड़े पहने हुए थी।सुबह माताजी का पूजन अर्चन करके सवा किलो कंकू से पीतल की प्रतिमा का अभिषेक किया गया।सायंकाल माता को लाल कपड़े पहनाकर विशेष श्रृंगार किया। वहीं पूजा-अर्चना के बाद महाआरती हुई।आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही अभिषेक किया गया और कंकू महिलाओं को वितरित किया गया।

ललिता पंचमी पर पंडालों में माताजी का हुआ कंकू से अभिषेक,शाम को विशेष श्रृंगार कर हुई महाआरती,गरबे भी हुए On Lalita Panchami, Mataji was anointed with Kanku in the pandals, Maha Aarti was done with special makeup in the evening, Garba was also done.

दबंग देश आज का ई पेपर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

 पंडित अखिलेश गोतम की ओर से प्रतिदिन माता का श्रृंगार किया जा रहा है।महाआरती पंडित अखिलेश गौतम के सानिध्य में सम्पन्न हुई| इस अवसर पर सुबह सवा किलो कंकू का सोभाग्य चंदन कुमरावत परिवार को प्राप्त हुआ।वही शाम को माता का विशेष श्रृंगार व प्रसादी का सौभाग्य विशाल कुमरावत के परिवार को प्राप्त हुआ।आरती के बाद मोहल्ले की बालिकाओं ने गरबों की प्रस्तुतियां दी| इसके बाद महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। वार्ड की कन्याए सज धज पर मां भवानी के स्वरूप में पंडाल में पहुंची थी।सभी कन्याओं को गिफ्ट वितरित किए गए।समिति के अध्यक्ष जय कुमरावत,कमलेश गौतम,गिरधारी नायक,विजय कुमरावत,पप्पू कुमरावत,सुरेश पंवार,राजेश कुमरावत,राम शर्मा,इन्द्रजीत,राहुल कुमरावत व समस्त सदस्यों ने अधिक से अधिक भक्तों को प्रतिदिन महाआरती में पधारने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments