तेजा दशमी के पावन पर्व पर मुख्य आकर्षण एवं आस्था का केंद्र रहता है निचलावास तेजाजी मंदिर
राकेश सिंह चौहान दबंग देश
सत्यवीर तेजाजी महाराज की दशमी के पावनअवसर पर बदनावर में उत्साह एवं भक्ति का माहौल है सत्यवीर तेजाजी महाराज के भक्तगण बहुत ही हर्षोल्लास के साथ तेजाजी दशमी मानते हैं निचलावास स्थित सत्यवीर तेजाजी महाराज मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है जहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ दर्शन हेतु उमड़ने लगी थी
आज शाम से ही दो दिवसीय भजन संध्या का आयोजन निचलावास में किया जा रहा है जिसमें मालवा की मयूरी द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी आयोजन आज एवं कल दो दिवसीय रहेगा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूरे मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया हैवीर तेजाजी समिति निचलावास के सदस्य गण काफी दिन पहले से ही तैयारी में जुट जाते हैं
0 Comments