पहले राष्ट्र फिर धर्म - कवि पंकज प्रखर First nation then religion - Poet Pankaj Prakhar

 पहले राष्ट्र फिर धर्म - कवि पंकज प्रखर 

कवि सम्मेलन सम्पन्न 

सिंघाना से चेतन जिराती

गणेशोत्सव के दौरान शनिवार रात्रि में राम राज्य मित्र मंडल के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ । कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने हास्य,वीर और शृंगार रस की कविताओं पर आनंद लिया । कवि सम्मेलन की शुरुआत कवियित्री दीपिका व्यास मनावर ने सरस्वती वंदना से की । वाह भाई वाह फेम कवि अतुल तंबोली सनावद ने अपनी हास्य फुलझड़ियों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया और पत्नी पर आरती सुनाकर सबको लोट-पोट कर दिया । खरगोन के ओजकवि वीरेंद्र दंसौधी वीर ने अपनी ओज कविताओं से जोश भर दिया । 

गणेशोत्सव के दौरान शनिवार रात्रि में राम राज्य मित्र मंडल के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ । कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने हास्य,वीर और शृंगार रस की कविताओं पर आनंद लिया । कवि सम्मेलन की शुरुआत कवियित्री दीपिका व्यास मनावर ने सरस्वती वंदना से की । वाह भाई वाह फेम कवि अतुल तंबोली सनावद ने अपनी हास्य फुलझड़ियों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया और पत्नी पर आरती सुनाकर सबको लोट-पोट कर दिया । खरगोन के ओजकवि वीरेंद्र दंसौधी वीर ने अपनी ओज कविताओं से जोश भर दिया ।

अपने हिंदुस्तान हमारा है गीत से देश भक्ति का भाव भर दिया । राष्ट्रीय गीतकार कांताप्रसाद कमल खरगोन ने प्रेम के मुक्तक पढ़ते हुए कहा कि आपका प्यार खिंच लाया है,बिन बुलाए नहीं है आए हम । हास्य कवि दगड़ू सिंह तंवर बाड़ी ने अपनी समसामयिक टिप्पणियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । स्थानीय कवि पंकज प्रखर ने अपनी ओजस्वी वाणी में भारत का गुणगान करते हुए कहा कि भक्ति की बात चले अगर कहीं तो पहले राष्ट्र फिर धर्म होना चाहिए । 

संचालक राम शर्मा परिंदा ने पूरे समय तक श्रोताओं को बांधे रखा और कवियित्री से छंदमय नोंक-झोंक कर श्रोताओं को खूब हंसाया । कवि सम्मेलन संयोजक अखिल निमाड़ लोक परिषद् के सचिव मुकेश मेहता ने अंत में आभार जताया । कवियों का स्वागत शक्ति चौहान,कमल जिराती, गोपाल बरफा, संजय गणेशा, पंकज बर्फा,कोरस बर्फा, गोपाल बर्फा,कामेश भायल,मनोज, धर्मेंद्र,प्रकाश,दीपेश,राजू आदि ने किया ।

Post a Comment

0 Comments