नवरात्रि महोत्सव को लेकर एवरग्रीन ग्रुप की बैठक संपन्न
राकेश सिंह चौहान दबंग देश
बेटी दिवस पर नवरात्रि महोत्सव को लेकर बैठक एवरग्रीन ग्रुप द्वारा श्रीहरिसिंह पंवार गार्डन मैं बैठक संपन्न हुईबेटी दिवस के उपलक्ष में ग्रुप द्वारा बेटियों का सम्मान भी किया गया सम्मान में सौम्या शारदा दशरथ पाटीदार,रूपाली मंजू राजेश लिटोरिया,एंजेल किरण जितेंद्र आर्य,सुहासी मंजू राजेश लिटोरिया,आराध्या सोनू नितेश शर्मा इन सभी बेटियों का श्रीफल चुनरी भेट कर सम्मान किया गया। बेटियों ने प्रतिभा में पेंटिंग,नृत्य,भाषणओर योग की प्रस्तुति दी गई। ग्रुप के सदस्यों द्वारा बेटी दिवस पर एक सामूहिक गीत भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में जयश्री भट्ट,ममता शर्मा,दीपा शर्मा,सारिका पटेल पम्मा चौहान,ममता महेश्वरी, मंजू लिटोरिया,सीमा शर्मा,गुंजन गुर्जर, नेहा बाहेती,लक्ष्मी शर्मा,अंतिम सोनी,मधु शर्मा,अनीता सोनी ,सोनू शर्मा,शारदा पाटीदार कविता राठोर,मोना सोलंकी कृष्णा जायसवाल,सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments