Top News

डॉक्टर्स डे पर जीवदया अभियान ने किया थांदला के डॉक्टरों का किया सम्मान Jeevdaya Abhiyan honored doctors of Thandla on Doctor's Day

 डॉक्टर्स डे पर जीवदया अभियान ने किया थांदला के डॉक्टरों का किया सम्मान

चिकित्सकों की सेवा अद्वितीय - नाहरएनर्जी ड्रिंक पिलाकर किया डॉक्टरों का सम्मान

थांदला। 1जुलाई डॉक्टर्स डे पर स्थानीय सिविल अस्पताल पर जीव दया अभियान के बैनर तले स्थानीय चिकित्सकों का सम्मान तिरंगा दुपट्टा ओढ़ाकर व एनर्जी ड्रिंक पिलाकर किया गया। सिविल अस्पताल के ओपीडी परिसर में डॉक्टरों के सम्मान में आयोजित सामान्य समारोह में कार्यक्रम का संचालन करते हुए जीव दया अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पवन नाहर ने कहा कि कभी ताली तो कभी गाली मिलने के बाद भी डॉक्टर्स अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते है। 

वे जानते है कि उनपर आश्रित केवल एक व्यक्ति नही होता बल्कि एक परिवार की खुशियों को बरकरार रखने की जिम्मेदारी उसे होती है तभी महादेव की तरह हर विष को पीकर अमृत की तरह जीवन देने का काम करता है। 

थांदला। 1जुलाई डॉक्टर्स डे पर स्थानीय सिविल अस्पताल पर जीव दया अभियान के बैनर तले स्थानीय चिकित्सकों का सम्मान तिरंगा दुपट्टा ओढ़ाकर व एनर्जी ड्रिंक पिलाकर किया गया। सिविल अस्पताल के ओपीडी परिसर में डॉक्टरों के सम्मान में आयोजित सामान्य समारोह में कार्यक्रम का संचालन करते हुए जीव दया अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पवन नाहर ने कहा कि कभी ताली तो कभी गाली मिलने के बाद भी डॉक्टर्स अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते है।

सभा में अतीथी वक्ता के रूप में समाजसेवी पार्षद राजू धानक ने कहा कि धरती पर भगवान का कोई दूसरा रूप है तो वह डॉक्टर्स ही होता है इसलिए उनके प्रति सम्मान की भावना हर नागरिक में होना चाहिए। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार विपरीत प्रवाह के प्रधान संपादक सुधीर शर्मा ने कहा कि जब एक डॉक्टर निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देता है तो वह सभी के दिलों में घर बना लेता है।

 पूर्व बीएमओ डॉ चतुर्वेदी दम्पत्ति से लेकर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश परस्ते का जिक्र करते हुए उन्होंनें वर्तमान समय में सिविल अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की आवश्यकता एवं उपकरणों जिक्र करते हुए उसके त्वरीत समाधान किये जाने की बात पर जोर दिया। जीव दया अभियान के वरिष्ठ सदस्य समकित तलेरा ने सिविल अस्पताल में डायलिसिस मशीन व आर.ओ. वाटर के अलावा मरीजों के साथ आने वालें अटेंडरों के लिए अल्प मूल्य पर भोजनशाला चलाने की बात कही। 

इस अवसर पर जीवदया अभियान की अनूठी पहल व एनर्जी ड्रिंक के लिए बी.एम.ओ. भुवानसिंह डावर ने जीवदया अभियान व उपस्थित सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन बहुत जल्द ही थांदला में भी अनेक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है तब तक हम डॉक्टर्स अभावों में भी प्रभावी सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह में एनर्जी ड्रिंक के लाभार्थी समाजसेवी अनिल राठौड़  व चिन्टू वैरागी ने सभी डॉक्टर्स की अमूल्य सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए आभार माना।

इनका हुआ सम्मानजीवदया अभियान एवं पत्रकारों ने सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. मनीष दुबे, डॉ. भुवानसिंह डावर (बीएमओ), डॉ. भायल (झाबुआ सर्जन), आयुष अधिकारी डॉ. राकेश अवास्या, डॉ बाबूसिंह राठौड़ व डॉ. पंकज खतेड़िया, डॉ. रोहित मुजाल्दे (हड्डिरोग विशेषज्ञ), डॉ. स्वाति मंडलोई (एमओ), डॉ. हितेश नायक (माँ हॉस्पिटल), डॉ. रौनक नागर (आशा नर्सिंग होम), डॉ. नवल मेहता, डॉ. शिवानी चौहान आदि का सम्मान तिरंगा दुपट्टा ओढ़ाकर व एनर्जी ड्रिंक पिलाकर किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post