महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तो ने शिवालयों में पूजन कर लिया बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद On the occasion of Mahashivaratri, devotees worshiped in pagodas and got the blessings of Baba Bholenath.

 महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तो ने शिवालयों में पूजन कर लिया बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद

महिलाओ ने परिवार के सुख सम्रद्धि के लिए बिलास बत्ती प्रज्वलित कर की कामनाएं


 शिवालयों में भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार कर की महाआरती   

मुकेश खेड़े 

बड़वाह - शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धालुओ ने आस्था ,श्रद्धा व भक्ति के साथ शनिवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया । अल सुबह से नर्मदा स्नान के लिए भक्तो का जनसेलाब नर्मदा तट पर उमड़ पड़ा।जहाँ भक्तो ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर दर्शन लाभ लिए । नगर के प्राचीन नागेश्वर मंदिर, महात्मा गांधी मार्ग स्थित आनंदेश्वर मंदिर, नर्मदा रोड़ स्थित नटेश्वर महादेव मंदिर, कंवर काॅलोनी स्थित कंवरेश्वर महादेव, गुरुनानक मार्ग स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर,आदर्श कालोनी स्थित अंबिकेश्वर और त्रिवेणेश्वर महादेव मंदिर सहित अनेक शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग का आकर्षक श्रृंगार कर भक्तो के दर्शनार्थ हेतु देर शाम तक खोला गया।शाम होते ही शिवालयों में शिवजी अलग-अलग रूप में नजर आये । 

बड़वाह - शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धालुओ ने आस्था ,श्रद्धा व भक्ति के साथ शनिवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया । अल सुबह से नर्मदा स्नान के लिए भक्तो का जनसेलाब नर्मदा तट पर उमड़ पड़ा।जहाँ भक्तो ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर दर्शन लाभ लिए । नगर के प्राचीन नागेश्वर मंदिर, महात्मा गांधी मार्ग स्थित आनंदेश्वर मंदिर, नर्मदा रोड़ स्थित नटेश्वर महादेव मंदिर, कंवर काॅलोनी स्थित कंवरेश्वर महादेव, गुरुनानक मार्ग स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर,आदर्श कालोनी स्थित अंबिकेश्वर और त्रिवेणेश्वर महादेव मंदिर सहित अनेक शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग का आकर्षक श्रृंगार कर भक्तो के दर्शनार्थ हेतु देर शाम तक खोला गया।शाम होते ही शिवालयों में शिवजी अलग-अलग रूप में नजर आये ।


कहीं फूल तो कही पर दूल्हे के रूप में भोले बाबा का श्रंगार किया गया। शहर एवं ग्रामीण स्थित शिवालयों में विद्युत से साज सज्जा कर फूलों की लड़ियों से सजाया गया। इसके साथ ही अच्युतानंद आश्रम, हरी ओम आश्रम, सुंदरदास डेहरिया आश्रम ,चारुकेश्वर आश्रम स्थित शिवालयों में अभिषेक पूजन हुआ । उल्लेखनीय है कि महापर्व के चलते भगवान शिव की आराधना में भगवान नागेश्वर की नगरी सराबोर नजर आई। वही जगह-जगह मंदिरो में होने वाले आयोजनों में दिनभर भक्तों का ताता लगा रहा । वही शिव मंदिरों में ओम नम: शिवाय, जय ओंकारा, हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ, जय हो भोले भण्डारी के जयकारे और भजनों की गूंज सुनाई दी। रंग-बिंरगे परिधान व आभूषणों से सुसज्जित सुहागिन महिलाएं मंदिरों में पूजन के लिए पहुंची।  

भगवान नागेश्वर मंदिर में उमड़ा भक्तो का सैलाब------

बड़वाह - शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धालुओ ने आस्था ,श्रद्धा व भक्ति के साथ शनिवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया । अल सुबह से नर्मदा स्नान के लिए भक्तो का जनसेलाब नर्मदा तट पर उमड़ पड़ा।जहाँ भक्तो ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर दर्शन लाभ लिए । नगर के प्राचीन नागेश्वर मंदिर, महात्मा गांधी मार्ग स्थित आनंदेश्वर मंदिर, नर्मदा रोड़ स्थित नटेश्वर महादेव मंदिर, कंवर काॅलोनी स्थित कंवरेश्वर महादेव, गुरुनानक मार्ग स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर,आदर्श कालोनी स्थित अंबिकेश्वर और त्रिवेणेश्वर महादेव मंदिर सहित अनेक शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग का आकर्षक श्रृंगार कर भक्तो के दर्शनार्थ हेतु देर शाम तक खोला गया।शाम होते ही शिवालयों में शिवजी अलग-अलग रूप में नजर आये ।


शहर के शीतला माता मार्ग स्थित अतिप्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में दिनभर भोले शंभू के जयकारे गूंजते रहे। इस पावन अवसर पर भगवान नागेश्वर को भांग एवं मिष्ठान से सजाया गया । भगवान नागेश्वर के इस दर्शय के दर्शन लाभ लेने के लिए भक्त आतुर नजर आए । महिलाओं एवं युवतियों द्वारा उपवास रखकर मंदिर में बिलास बत्ती लगाकर पूजा-अर्चना की गई। वही दर्शनार्थियों की आवाजाही के चलते शहर में मेले जैसा माहौल नजर आया।उल्लेखनीय है की शिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष गुरुनानक मार्ग स्थित गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर में भंडारे का आयोजन किया गया ।

शिवालयों में महादेव का किया आकर्षक श्रृंगार ------

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में एमजी रोड़ स्थित आनन्देश्वर महादेव मंदिर में भगवान महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। साथ ही महिला मण्डल की महिलाओं ने भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुतियो से मन्दिर परिसर भक्तिमय वातावरण में बदल दिया ।इसी प्रकार शहर से 5 किमी दूर घने जंगल स्थित डोलारी आश्रम के समीप कोटेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। 

भारी संख्या में शिव भक्तो ने भगवान कोटेश्वर महादेव की आराधना तथा पूजा-अर्चना व हरि कीर्तन कर खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर कोटेश्वर महादेव को आकर्षक व फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया।जिसके बाद महाआरती के पश्चात् महाप्रसादी का वितरण किया गया ।जबकि कुम्हार मोहल्ले स्थित अतिप्राचीन तिलभाण्डेश्वर मंदिर को विशेष रूप से श्रंगारित कर सजाया गया। सुबह से ही मंदिर में सैंकड़ों की तादाद में महिला एवं युवतियां दर्शन लाभ लेने पहुचे और पूजा-अर्चन की । इसके पश्चात रात्रि 8 बजे भगवान भोलेनाथ की महा आरती की गई । वही शहर से करीब 7 किमी दूर गांव बेलसर के प्राचीन विमलेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सेकड़ो श्रद्धालु मंदिर पहुंचें। ज्ञात रहे की इस शिव मंदिर में लगा सवा मन का घंटा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। इसे करीब 80 वर्ष पूर्व नेपाल की महारानी ने मन्दिर में दान किया था।

Post a Comment

0 Comments