Top News

शिवरात्रि महापर्व पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब Crowd of faith on Shivratri festival

 शिवरात्रि महापर्व पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब

धार- झाबुआ जिले से पहुंचे श्रद्धालु श्रंगेश्वर धाम

झकनावदा - झकनावदा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अति मनोरमनीय प्रकृति की गोद में बसा श्रंगेश्वर महादेव धाम पर शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर धार झाबुआ सहित अन्य जिलों से दर्शनार्थ दर्शन हेतु पहुंचे। सुबह से भारी भक्तों की भीड़ देखने को मिली। माही नदी के पावन तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर महादेव को जल चढ़ाया।

झकनावदा - झकनावदा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अति मनोरमनीय प्रकृति की गोद में बसा श्रंगेश्वर महादेव धाम पर शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर धार झाबुआ सहित अन्य जिलों से दर्शनार्थ दर्शन हेतु पहुंचे। सुबह से भारी भक्तों की भीड़ देखने को मिली। माही नदी के पावन तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर महादेव को जल चढ़ाया।

 एवं महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वालसिंह मेडा भी पहुंचे। जिन्होंने महादेव का विधिवत रूप से जलाअभिषेक कर पूजन अर्चना की। इसी क्रम में जिले व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर दर्शन वंदन किए। वही बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रंगेश्वर धाम के जिर्णोद्वारक महंत श्री श्री 1008 श्री काशी गिरी जी महाराज की प्रतिमा, पंचमुखी हनुमान जी एवं माही माताजी के दर्शन वंदन कर धाम के गादीपति श्री महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज के दर्शन वंदन किए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। वही दिन भर एक मेले जैसा माहौल रहा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रभु भक्ति का परिचय दिया। इसके साथ ही महाआरती एवं महा प्रसादी का वितरण भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post