महाशिवरात्रि पर निकली नगर में आकर्षक झांकी Attractive tableau came out in the city on Mahashivratri

 महाशिवरात्रि पर निकली नगर में आकर्षक झांकी

भूत प्रेतों के साथ नाचते झूमते निकली भोलेनाथ की बारात

शिवजी बिहाने चले गोरा मैया जैसे भजनों पर खूब थिरके श्रद्धालु

गोपाल विश्वकर्मा 

झकनावदा - 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अल सुबह 6 बजे से मधु कन्या नदी के तट पर स्थित है प्राचीन शंकर ( बाबा भूतेश्वर) मंदिर  पर दर्शन हेतु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 6 बजे  से शिवजी को जल चढ़ाने के लिए लंबी कतार भक्तों की देखने को मिली। यह दौर दोपहर 1 बजे तक चला। जिसके बाद दोपहर में महाकाल राजा का महाकाल मित्र मंडल के द्वारा आकर्षक श्रंगार किया गया।हल्दी मेहंदी का भी हुआ आयोजन

झकनावदा - 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अल सुबह 6 बजे से मधु कन्या नदी के तट पर स्थित है प्राचीन शंकर ( बाबा भूतेश्वर) मंदिर  पर दर्शन हेतु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 6 बजे  से शिवजी को जल चढ़ाने के लिए लंबी कतार भक्तों की देखने को मिली। यह दौर दोपहर 1 बजे तक चला। जिसके बाद दोपहर में महाकाल राजा का महाकाल मित्र मंडल के द्वारा आकर्षक श्रंगार किया गया।हल्दी मेहंदी का भी हुआ आयोजन

17 फरवरी को रात्रि में 8 बजे प्रजापत एवं माली  मोहल्ले के संयुक्त तत्वाधान में महाकाल महिला मंडल के द्वारा भगवान शिव का हल्दी पीठी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सर्व समाज ने भगवान शिव को हल्दी लगाकर शिव जी के शादी में शिरकत कि। वहीं देर रात तक भगवान शिव के विवाह समारोह में महिलाएं पीले कलर की साड़ियों में गरबा नृत्य एवं नाचते नजर आई।नगर में निकला ऐतिहासिक चल समारोह

झकनावदा - 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अल सुबह 6 बजे से मधु कन्या नदी के तट पर स्थित है प्राचीन शंकर ( बाबा भूतेश्वर) मंदिर  पर दर्शन हेतु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 6 बजे  से शिवजी को जल चढ़ाने के लिए लंबी कतार भक्तों की देखने को मिली। यह दौर दोपहर 1 बजे तक चला। जिसके बाद दोपहर में महाकाल राजा का महाकाल मित्र मंडल के द्वारा आकर्षक श्रंगार किया गया।हल्दी मेहंदी का भी हुआ आयोजन

18 फरवरी को शाम 8 बजे शिव मंदिर परिसर से भोलेनाथ की महा आरती के पश्चात विशाल चल समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बैंड, डीजे, ढोल पर भोले बाबा के बाराती महिला पुरुष जमकर नाचते नजर आए।शिव जी बिहाने चले गोरा मैया

उज्जैन की सुप्रसिद्ध टीम द्वारा के द्वारा शिवजी की बारात में शिवजी की वेशभूषा में भूत प्रेतों के साथ भोलेनाथ स्वयं नाचते नजर आए। पूरे चल समारोह में भोले के बाराती मंत्र मुग्ध नजर आए। इसके साथ ही ट्रेक्टर ट्राली में बड़ा शिवलिंग, नंदी आदि की आकर्षक झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रहे। भोले के बारातियों का जगह-जगह स्वल्पाहार करवाकर स्वागत भी किया गया। उक्त यात्रा का समापन शिव मंदिर प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर झकनावदा व आसपास के क्षेत्र के भोले भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लिया। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में गजरे के हलवे का l एवं भोले नाथ की प्रिय प्रसादी भंग का भी वितरण किया ।

Post a Comment

0 Comments