भारत के युवाओं को पंचप्रण याद करना है और भारत को इस अमृत काल में आगे लेकर जाना है- अनुराग सिंह ठाकुर The youth of India have to remember Panchpran and take India forward in this immortal age – Anurag Singh Thakur

भारत के युवाओं को पंचप्रण याद करना है और भारत को इस अमृत काल में आगे लेकर जाना है- अनुराग सिंह ठाकुर

महाराष्ट्र ने जीता जैन कॉन्फ्रेंस युवा प्रेस्टीज लीग सीजन 1 का फाइनल मुकाबला। 

खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया


जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा (नई दिल्ली) द्वारा आज 6-7-8 जनवरी से इंदौर में खेली जा रही जैन कॉन्फ्रेंस युवा प्रेस्टीज लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह भव्य पुरस्कार वितरण के साथ संम्पन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में देश के कई प्रांतों से जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा की टीम हिस्सा लेने इंदौर आयी थी। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जैन टीनू ने बताया कि एमराल्ड हाइट्स स्कूल के मैदान पर 10 प्रदेशो की क्रिकेट टीमों ने टूर्नामेंट में अपने खेल का प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मुम्बई, हरियाणा,   की टीमों के बीच रोमांचक लीग मुकाबले संम्पन्न हुए। आज महाराष्ट्र, मुंबई, मध्यप्रदेश , एवं कर्नाटक की टीमों के बीच सेमी फाइनल और फाइनल के लिए मुकाबला हुआ जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने शानदार जीत हासिल की। 

जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा (नई दिल्ली) द्वारा आज 6-7-8 जनवरी से इंदौर में खेली जा रही जैन कॉन्फ्रेंस युवा प्रेस्टीज लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह भव्य पुरस्कार वितरण के साथ संम्पन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में देश के कई प्रांतों से जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा की टीम हिस्सा लेने इंदौर आयी थी।   राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जैन टीनू ने बताया कि एमराल्ड हाइट्स स्कूल के मैदान पर 10 प्रदेशो की क्रिकेट टीमों ने टूर्नामेंट में अपने खेल का प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मुम्बई, हरियाणा,   की टीमों के बीच रोमांचक लीग मुकाबले संम्पन्न हुए। आज महाराष्ट्र, मुंबई, मध्यप्रदेश , एवं कर्नाटक की टीमों के बीच सेमी फाइनल और फाइनल के लिए मुकाबला हुआ जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने शानदार जीत हासिल की।


पुरस्कार वितरण, प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड का मुख्य समारोह खचाखच भरे लाभ मंडपम में संम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खेल युवा कल्याण एवं सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री विनय सहस्त्रबुद्धे , वरिष्ठ नेता प्रभात झा, सांसद शंकर लालवानी,  राजेश सोनकर, श्री डेविश जैन, जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदमल छल्लानी, एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी गोखरू, विनय छजलानी, सुनील चोरडिया, निमेश पितलिया, नारायण अग्रवाल , अनुराग जैन, राजकुमार पटौदी, कैलाश नाहर, रेखा जैन, सहित अन्य अतिथिगण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहें। इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा के कार्यो एवं टूर्नामेंट की सम्पूर्ण जानकारी अध्यक्ष दीपक जैन टीनू ने दी। 


विजेता टीम महाराष्ट्र को 1 लाख रु का चेक, उपविजेता टीम मध्यप्रदेश को 71000/- रु का चेक ओर ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गयी, साथ ही बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मेन ऑफ दी सीरीज की ट्रॉफी प्रदान की गयी। 


जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद मल छल्लानी ने युवा शाखा द्वारा किये जा रहे सामाजिक, रचनात्मक एवं धार्मिक गतिविधियों की सराहना की। 

वरिष्ठ नेता श्री विनय सहस्त्रबुद्धे , वरिष्ठ नेता प्रभात झा, सांसद शंकर लालवानी, ने भी आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। 

इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा एवं टूर्नामेंट की सम्पूर्ण जानकारी अध्यक्ष दीपक जैन टीनू ने दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमें अपने रोजमर्रा के जीवन मे खेल के लिए समय जरूर निकलना चाहिए, उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत युवाओं को बड़ी संख्या में खेल में अवसर प्राप्त हो रहे है।  

केंद्रीय खेल युवा कल्याण एवं सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं जैन सम्मलेन के सभी सदस्य को बधाई देना चाहता हूं कि आपने धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कला संस्कृति, साहित्य और खेल को बढ़ाने का काम किया है, उन्होंने कहा कि मोदी जी का ही प्रयास था जिस कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा। अब मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए 2023 को ‘International Year of Millets’ घोषित किया है। भारत इसका नेतृत्व करेगा। इससे सेहत भी अच्छी रहती, देश के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी जो पंचप्रण की बात करते हैं, भारत के युवाओं को पंचप्रण याद करना है और भारत को इस अमृत काल में आगे लेकर जाना है, नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। श्री ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश में होंगे, खेलो इंडिया का बजट 3200 करोड़ रुपए रखा गया है जिससे भारत के युवा खिलाड़ी आगे बढ़ सके,खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 7500 खिलाड़ी एवं अधिकारी आते है,जो की इस बार मध्यप्रदेश में होने जा रहा है 

इस अवसर पर प्रसिद्ध कमेंट्रेटर पद्मश्री सुशील दोषी एवं शिक्षाविद पद्मश्री नेमनाथ जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया । साथ ही इंदौर शहर के उत्कृष्ट राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से कार्तिक जोशी, अर्शलीन भाटिया, तनय जैन, सारांश जैन, पूजा पारखे, विभु पटेल, अंश सिरसिया, कंचन दीक्षित, पारस नाभरिया, आशुतोष व्यास, महक जैन सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व मंगलाचरण से की गई। अमन खंडेलवाल ने वंदेमातरम प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत रितेश कटकानी, सुविधी जवेरी, धवल सांड, गौरव नाहर, स्वप्निल संचेती, पुनीत आंचलिया, राकेश कोठारी, संकेत जैन, पंकज जैन पार्श्वनाथ, मनीष देशलहरा, मिलन जैन, उपेंद्र बोहरा, पंकज भटेवरा, विनोद जैन, सौरभ झेलावत, गौरव पोरवाल, हनी चोरडिया, रिंकू कोठारी, हुल्लास चोपड़ा, विवेक जैन, विनोद भटेवरा, शिवांग बंगड़िया, केशव पोरवाल, एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिनेश्वर जैन एवं अनुराग जैन ने किया , आभार सुविधी जवेरी ने माना। 

Post a Comment

0 Comments