प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पधारे मेहमानों के लिए लॉ ओमनी होटल परिसर में ‘’काइट फेस्टिवल’’ का आयोजन किया गया।
इंदौर/ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पधारे मेहमानों के लिए लॉ ओमनी होटल परिसर में ‘’काइट फेस्टिवल’’ का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदाबाद के कलाकारों द्वारा रेशम की ड़ोर से भव्य पतंगे उड़ाई गई। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कई देशों के प्रवासी भारतीयों ने शामिल होकर पतंग उड़ाई।
0 Comments