16 वॉ वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित 16th anniversary celebrated with great enthusiasm Meritorious students were honored

 16 वॉ वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया  मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

मुकेश खेड़े

नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में ऋतु-राग थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बड़वाह - स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार शाम को वार्षिकोत्सव मनाया गया । जिसका शुभारंभ सीआई एसएफ के कमाण्डेंट  इलाचंद्र पांडे,संस्था निदेशक  सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशक श्रीमती नीतू जैन, निदेशक आशीष जैन, निदेशक श्रीमती पूनम पहाड़िया, निदेशक तिलोकचंद जैन ने माँ सरस्वती का पूजन तथा आर्यिका रत्न 105, श्री पूर्णमति माताजी की पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया । समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सुनील जैन ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला।

बड़वाह - स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार शाम को वार्षिकोत्सव मनाया गया । जिसका शुभारंभ सीआई एसएफ के कमाण्डेंट  इलाचंद्र पांडे,संस्था निदेशक  सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशक श्रीमती नीतू जैन, निदेशक आशीष जैन, निदेशक श्रीमती पूनम पहाड़िया, निदेशक तिलोकचंद जैन ने माँ सरस्वती का पूजन तथा आर्यिका रत्न 105, श्री पूर्णमति माताजी की पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया । समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सुनील जैन ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला।

 उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल का चयन कोई फैशन नहीं है अपितु बच्चों के बेहतर भविष्य का आधार है, नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों की शिक्षा एवं शिक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया जाता है।  जिससे  बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। अतः अभिभावको को अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु वर्तमान स्थितियों को ध्यान में रखकर स्कूल का चयन करना चाहिए। अंत में उन्होेेंने विद्यार्थियों को अतिउत्तम शिक्षा व्यवस्था देने का वादा किया ।जिससे बच्चों को अन्य राज्यों में प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता महसूस न हो।

कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल आर्केस्ट्रा बैंड पर सुमधुर  सुरीली आवाज में अनेक गीतों की प्रस्तुतियॉ से समा बांध दिया । और श्रोताओं व दर्शकों कों मंत्रमुग्ध किया।

वार्षिक उत्सव में जुनियर एवं सीनियर ब्लॉक के नौनिहालों ने मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतिया दी । उपस्थित अभिभावको ने उनकी प्रतिभा को देखकर  आश्चर्यचकित हो गए। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

छः ऋतुओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियां दी ---छः ऋतुओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियां इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। हमारा भारत देश ऋतुओं का देश है । पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन निरंतर जारी रहता है। यह मानव जाति के साथ-साथ जीव-जंतु तथा वनस्पति, इन सभी को प्रभावित करती है। ऋतुओं के इन प्रभावों का सीनियर छात्र-छा़त्राओं ने मंच पर अपनी नृत्य कला प्रतिभा के माध्यम से अपनी विशेष भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया। जिससे ’ऋतु-राग’ जीवंत हो उठा। दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्सावर्धन किया । साथ ही साथ उन्होंने विभिन्न ऋतुओं के महत्व के बारे जाना और समझा।

वही योगा पर आधारित डांस ने भी दर्शकों को अभिभूत किया। योगा डांस में छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक स्टंट सराहनीय थे। साथ ही  इसके माध्यम से यह भी जानने को मिला कि किस प्रकार योग को अपनी जीवन शैली में अपनाकर जीवन को निरोगी बनाया जा सकता है।

तो वही वंदे मातरम्’ गीत शुरु होते ही उपस्थित अभिभावकगण राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत हो गए । भारत-माता की जय’ के नारों से पूरा परिसर गुंज उठा । बच्चो की मन मोहक प्रस्तुति पर सभी ने आश्चर्य प्रकट किया । संस्था निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशक श्रीमती नीतू जैन, संचालक श्री आशीष जैन संस्था प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा ने ‘ऋतु-राग’ कार्यक्रम की सफलता पर समस्त विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को बधाई दी ।

Post a Comment

0 Comments