पीएम स्वनिधि योजना से आया जीवन में बदलाव फल बेचने वाले का खराब समय अच्छे दिनों में बदलाPM Swanidhi Yojana changed the life of the fruit seller's bad times turned into good days

 पीएम स्वनिधि योजना से आया जीवन में बदलाव फल बेचने वाले का खराब समय अच्छे दिनों में बदला

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा। शासन की योजनाएं जीवन में बदलाव लाती हैं। खराब समय में सहारा देती हैं, बुरे वक्त से उबारती हैं। जावरा में फल का ठेला लगाने वाले सादिक शाह के खराब समय में पीएम स्वनिधि योजना काम आई है।

सादिक ने बताया  कि कोरोना लॉकडाउन के दौर में खराब 14परिस्थिति का सामना करना पड़ा, पूरा परिवार परेशान हो गया था। परिवार का फ्रूट ठेले का व्यवसाय ठप था, आमदनी का और कोई जरिया नहीं था। लंबे समय तक व्यवसाय बंद रहने पर उनके परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ गई। दो समय की रोटी का इंतजाम मुश्किल पड़ गया। वह दौर जैसे-तैसे निकला लेकिन लॉकडाउन पश्चात व्यवसाय दोबारा शुरू करने के लिए पैसा नहीं था।

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा। शासन की योजनाएं जीवन में बदलाव लाती हैं। खराब समय में सहारा देती हैं, बुरे वक्त से उबारती हैं। जावरा में फल का ठेला लगाने वाले सादिक शाह के खराब समय में पीएम स्वनिधि योजना काम आई है।

 ऐसे समय में पीएम स्वनिधि योजना काम आई। उसे नगर पालिका के द्वारा योजना की जानकारी मिली कि ठेला व्यवसाय करने वालों को लोन मिल रहा है, उसने भी आवेदन किया। कुछ दिनों को बैंक से 10 हजार रूपए बगैर ब्याज के ऋण राशि मिल गई, जिससे फल बेचने का व्यवसाय आरम्भ किया। कुछ समय पश्चात् ऋण राशि चुकता करने के बाद पुनः 20 हजार रूपए का ऋण प्राप्त हो गया।

 सादिक कहते हैं कि, फल अच्छे से बिकने लगे तो अच्छा समय आया, आर्थिक स्थिति ठीक होने लगी और परिवार की माली हालत बेहतर हुई। इसका श्रेय सादिक प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को देते है, जिनकी योजनाओं की बदौलत उनके जैसे कई व्यक्तियों का बुरा समय समाप्त हुआ है, जीवन में खुशहाली आई है।

Post a Comment

0 Comments