संत सिंगाजी महाराज की जयंती के अवसर पर पाटी में धनगर समाज ने आयोजित किया कार्यक्रमDhangar Samaj organized a program in Pati on the occasion of birth anniversary of Sant Singaji Maharaj

 संत सिंगाजी महाराज की जयंती के अवसर पर पाटी में धनगर समाज ने आयोजित किया कार्यक्रम

पाटी :- धनगर समाज द्वारा देर रात को परसोनेज वैल्युस स्कूल में बड़े धूमधाम से संत सिंगाजी महाराज जयंती मनाई, इस अवसर पर संत सिंगाजी महाराज की पूजा -अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित समाजजनों ने अपने विचार व्यक्त कर समाज को एक नई दिशा देने की बात को लेकर अपना उद्बोधन दिया। 

पाटी :- धनगर समाज द्वारा देर रात को परसोनेज वैल्युस स्कूल में बड़े धूमधाम से संत सिंगाजी महाराज जयंती मनाई, इस अवसर पर संत सिंगाजी महाराज की पूजा -अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित समाजजनों ने अपने विचार व्यक्त कर समाज को एक नई दिशा देने की बात को लेकर अपना उद्बोधन दिया।

धनगर समाज के वरिष्ठ मला धनगर ने बताया कि धनगर समाज में अब ज्यादातर शिक्षित वर्ग की बहू-बेटियां हैं,शिक्षित बहु बेटियां व्यवसाय भी कर सकती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को जिस फील्ड में रुचि है वो अपने रुचि अनुसार काम कर सकती हैं। इसके अलावा व्यवसाय करना चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर है

पाटी :- धनगर समाज द्वारा देर रात को परसोनेज वैल्युस स्कूल में बड़े धूमधाम से संत सिंगाजी महाराज जयंती मनाई, इस अवसर पर संत सिंगाजी महाराज की पूजा -अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित समाजजनों ने अपने विचार व्यक्त कर समाज को एक नई दिशा देने की बात को लेकर अपना उद्बोधन दिया।

 तो समाज से मदद लेकर शासन की योजनाओ का लाभ लेवें। ताकि आर्थिक रूप से सशक्त बन सके। धनगर समाज के तहसील अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि धनगर समाज की धर्मशाला का कार्य चल रहा है,वहां भी रोजगार का अवसर मिलेगा। इसीलिए समाजजन मिलकर समाज के प्रति अपना योगदान दे। कार्यक्रम में अंत में समाज के युवा व महिलाए ने गरबा नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।   

 इसके बाद संत सिंगाजी महाराज जी की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में धनगर समाज के वरिष्ठ महिला पुरुष, युवक-युवती व बच्चे मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments