Top News

नई स्थानांतरण नीति स्वागत योग्य ।Welcome to the new transfer policy.

 नई स्थानांतरण नीति स्वागत योग्य

अमर सिंह मेवाडा

अकोदिया प्रदेश शासन द्वारा लागू की गई नई ट्रांसफर नीति का अपाक्स हार्दिक स्वागत किया है।अपाक्स के संभाग अध्यक्ष डॉ सुशील गहलोत ने बताया कि 1 वर्ष या इससे कम समय में रिटायर होने वाले शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाएंगे प्रदेश शासन का यह निर्णय स्वागत योग्य है इसे सीएम राइज विद्यालयों में भी लागू करने की मांग आपक्स ने की है ।

अकोदिया प्रदेश शासन द्वारा लागू की गई नई ट्रांसफर नीति का अपाक्स हार्दिक स्वागत किया है।अपाक्स के संभाग अध्यक्ष डॉ सुशील गहलोत ने बताया कि 1 वर्ष या इससे कम समय में रिटायर होने वाले शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाएंगे प्रदेश शासन का यह निर्णय स्वागत योग्य है इसे सीएम राइज विद्यालयों में भी लागू करने की मांग आपक्स ने की है ।

मांग करने वालों में प्रमुख हैं आकाश संभागीय अध्यक्ष डॉ सुशील गहलोत तहसील अध्यक्ष केदारसिंह राजपूत सचिव रामनारायण बामनिया ब्लॉक अध्यक्ष हरिसिंह राजपूत उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपूत सचिव रायसिंह मेवाडा विनोद खटीक बाबूलाल मालवीय किशोर कडोले कृपालसिंह राजपूत मोहनसिंह चावड़ा भंवरलाल अहिरवार प्रेमसिंह मंडलोई तथा अशोक आमले सहित समस्त सदस्य गणों ने की है

Post a Comment

Previous Post Next Post