Top News

दादावाड़ी में तत्व ज्ञान शिविर हुआ प्रारम्भ,प्रथम दिन जमीकंद के लिए प्रत्याख्यानTatv Gyan camp started in Dadawadi, for Jamikand on the first day.

 दादावाड़ी में तत्व ज्ञान शिविर हुआ प्रारम्भ,प्रथम दिन जमीकंद के लिए   प्रत्याख्यान

 घर को स्वर्ग कैसे बनाये विषय पर  विशेष प्रवचन आज

बड़ावदा-यहाँ चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी मुक्ति प्रिया श्री जी ,हर्ष प्रिया श्री जी, जिन  प्रिया श्री जी व अर्हम प्रिया श्री जी मसा  के सानिध्य में  शनिवार से  तत्व ज्ञान शिविर प्रारम्भ हुआ  । जो  30 सितंबर शुक्रवार तक चलेगा। हर्ष प्रिया जी मसा ने प्रथम दिन जमीकंद के   जैन धर्म मे उपयोग  न करने के कारणों को विस्तार से बताया । जिससे प्रभावित हो कर कई श्रावक श्राविकाओं ने  निश्चित समय के लिए जिमीकंद  त्याग  करने के  प्रत्याख्यान लिए। अर्हम प्रिया जी ने मंदिर जी मे श्रावक श्राविकाओं  को देवलोक को बारे में  बताया। प्रभावना  प्रदीप बाफना ने वितरित की।

बड़ावदा-यहाँ चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी मुक्ति प्रिया श्री जी ,हर्ष प्रिया श्री जी, जिन  प्रिया श्री जी व अर्हम प्रिया श्री जी मसा  के सानिध्य में  शनिवार से  तत्व ज्ञान शिविर प्रारम्भ हुआ  । जो  30 सितंबर शुक्रवार तक चलेगा। हर्ष प्रिया जी मसा ने प्रथम दिन जमीकंद के   जैन धर्म मे उपयोग  न करने के कारणों को विस्तार से बताया । जिससे प्रभावित हो कर कई श्रावक श्राविकाओं ने  निश्चित समय के लिए जिमीकंद  त्याग  करने के  प्रत्याख्यान लिए। अर्हम प्रिया जी ने मंदिर जी मे श्रावक श्राविकाओं  को देवलोक को बारे में  बताया। प्रभावना  प्रदीप बाफना ने वितरित की।

     चातुर्मास समिति सचिव शिरीष सकलेचा ने बताया कि आज रविवार को  जिन प्रिया श्री जी म सा का सांसारिक परिवार रतलाम से संघ के रूप में साध्वी मंडल   के दर्शनार्थ  पधारेंगे।  रविवार को  *घर को स्वर्ग* *कैसे बनाएं* ? विषय पर हर्ष प्रिया श्रीजी के जाहिर प्रवचन होंगे। श्री संघ अध्यक्ष मानमल सकलेचा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष हर्षित  चत्तर आदि ने धर्मालुजनों से जयशेखर धाम दादावाड़ी पर  प्रातः  9 बजे  से प्रारम्भ होने वाले विशेष प्रवचन का लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post