भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समाज में जागरूकता जरूरी
विक्रमनगर कॉलोनी में जन जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक
मुरैना ! चाइल्डलाइन 1098 मुरैना द्वारा विक्रम नगर कॉलोनी में चाइल्डलाइन टीम द्वारा जागरूकता अभियान के तहत बच्चों, युवाओं ,बुजुर्गों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में समझाया गया बच्चों व किशोरों को उनके अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चाइल्ड लाइन टीम मुरैना की ओर से शुक्रवार को विक्रम नगर में रैली निकाली गई चाइल्ड लाइन की टीम करण सिंह एवं सीमा राजा ने गली में पहुंचकर सभी को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया। बच्चों संबंधी किसी प्रकार की सहायता के लिए 1098 नंबर डॉयल किया जा सकता है।
टोल फ्री 1098 नंबर 24 घंटे काम करता है। जिससे अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे, मानसिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह, बाल श्रम, छेड़छाड़ व शारीरिक शोषण संबंधी शिकायत की जा सकती है। शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा और पीड़ित को सहायता दी जाएगी। उन्हें बताया कि छेड़छाड़ का विरोध न करने से यह यौन शोषण तक पहुंच जाएगा। यदि समय पर सहायता मिल जाए तो इस पर रोक लगाई जा सकती है चाइल्ड लाइन 1098 टोल फ्री तुरंत सहायता मुहैया करवाई जाती है। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य करण सिंह एवं सीमा राजा द्वारा सभी को जागरूक किया।

Post a Comment