6 माह के अंतराल में 179 लोगो ने एक दिन में लगवाए कोरोना के बूस्टर डोज
भाजपा अकोदिया मंडल के द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन
अमर सिंह मेवाडाअकोदिया मंडी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा अकोदिया मण्डल के तत्वावधान में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत शनिवार को कोरोना वेक्सिनेशन के बूस्टर डोज हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव,वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मेहता,मंडल उपाध्यक्ष मनीष परमार की उपस्थिति व वेक्सिनेशन शिविर प्रभारी आयुष चांडक के नेतृत्व में शिविर का शुभारंभ दोपहर 11 बजे शासकीय सिविल अस्पताल में किया गया। प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित वेक्सिनेशन शिविर में 6 माह के अंतराल में एक दिन में 179 से अधिक लोगो ने बुस्टर डोज लगवाया। शिविर में महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ममता परमार,मंडल अध्यक्ष
आकर्शिका जैन,मंडल उपाध्यक्ष सुगनदेवी पाटीदार,नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मेवाड़ा,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोविन्द सिह मेवाड़ा,एस एन टेलर,मांगीलाल पाटीदार,मंडल महामंत्री अरविन्द परमार,पार्षद नितेश चौहान,प्रेम मालवीय,राजकुमार परमार,पूर्व पार्षद कमलसिंह मेवाड़ा,भगवतसिंह मेवाड़ा,अनिल शर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष अजय राठी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हर्ष मंडलोई,सागर परमार,बबलू जाट,अमित राठौर,राजू मेवाड़ा,सोनू मेवाड़ा, जीतू जाट,जितेंद्र राठौर,प्रकाश राठौर,देवेंद्र मेवाड़ा,प्रफुल नाहटा आदि उपस्थित रहे। शिविर में डॉ. नरेन्द्र चौधरी,टीकाकरण सुपरवाइजर रायसिंह वर्मा,स्टाफ नर्स संगीता मालवीय,आशा चौहान,रोशनसिंह गवाटिया,रामभजन, अखिलेश,मीना बाई आदि की भूमिका रही।

Post a Comment