नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की माता प्रतिमा का विसर्जन बेतवा नदी पर किया गया
दबंग देश अभिषेक जैन
कुरवाई :- शुक्रवार को दशहरा के दिन नगर के बेतबा नदी के छोटे पुल पर करीब 80 माता की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ।
नगर परिषद के द्वारा बिसर्जन के स्थान पर लाइटिंग एवं विसर्जन के लिए क्रेन(हाइड्रा) की ब्यबस्था की गई थी भक्तों ने नम आंखों से माता को विदाई दी। सुबह से ही झांकी स्थलों पर माता की विदाई के भजन चल रहे थे। जिससे पूरा क्षेत्र गमगीन माहौल में तब्दील हो गया। पूजा अर्चना और आरती के बाद जब भक्त देवी मां की प्रतिमा ले जा रहे थे तब कुछ भक्तों की आंखों से आंसू तक छलक उठे। इसके बाद रास्ते भर श्रद्धालु झूमते-नाचते देवी प्रतिमा को ट्रेक्टर-ट्रॉली व लोडिंग वाहन में रखकर विसर्जन स्थल लेकर पहुंचे। यहां भी विसर्जन से पहले देवी मां की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने माता की प्रतिमा के साथ सेल्फी लीं। इसके बाद जब नंबर आया तब एक-एक कर प्रतिमाओं को बेतबा नदी में विसर्जित किया गया। शक्ति अखाड़ा द्वारा नगर में अखाड़े के उस्ताद मुकेश सैनी एवं राजू पहलवान के नेतृत्व में अखाड़ा निकाला गया ।अखाड़े के पहलवानों ने अपने करतब दिखाकर लोगों को अचंभित कर दिया। अखाड़े में क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह सप्रे ने भी तलवारबाजी के अपने जौहर दिखाए भाजपा नेता सीताराम सैनी पहलवान ने दी अखाड़े में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। विधायक सप्रे द्वारा नगर में निकलने वाली विसर्जन प्रतिमा और विसर्जन स्थल तक की पूरी व्यवस्थाएं प्रशासन के सामंजस बनाकर साथ सामंजस्य बनाकर व्यवस्था बनवाते रहे।
दशहरा के दिन नगर में कई भंडारे एवं हवन आदि के कार्यक्रमों का एक साथ आयोजन किया गया था जहां एसडीओपी ललित सिंह जाट, थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले, तहसीलदार यशवर्धन सिंह, व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग करते रहे और व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करते रहे जिस कारण सफल शांति पूर्वक विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन हो सका। नगर परिषद द्वारा नगर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही नगर की सड़कों पर साफ सफाई का कार्य कर्मचारियों के द्वारा दिन भर किया जाता रहा नगर में दशहरा मैदान पर रावण दहन एवं विसर्जन को लेकर विशेष तैयारिया कराई गई थी।
सीएमओ शमशाद पठान समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नज़र आये नगर परिषद का विशेष दस्ता गोताखोर के साथ विसर्जन स्थान पर मौजूद था। प्रतिमाओं को विसर्जन का सिलसिला शनिवार सुबह करीब 4 बजे तक चला।
0 Comments