बिछड़ौद केन्द्र पर तीसरे दिन सरपंच का एक फार्म हुआ जमा।
रुणजी पंचायत सरपंच पद का पहला आवेदन
सुनील कवलेचा दबंग देश।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार घट्टिया तहसील में प्रथम चरण में जनपद पंचायत एवं एआरओ कार्यालय में जिला पंचायत, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के लिए 13 दिसम्बर से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरु हुई जिसके अन्तर्गत एआरओं कार्यालय बिछड़ौद केन्द्र पर भी सरपंच व पंच के नाम-निर्देशन पत्र लेकर आवेदन जमा कर सकते है
जिसके चलते तीसरे दिन समीप ग्राम पंचायत रुणजी के सरपंच पद के लिए लक्ष्मणसिंह पिता केसर सिंह ने केन्द्र पर प्रथम आवेदन जमा किया उन्होने केन्द्र पर एआरओं राकेश नगरगडे को अपना आवेदन सौंपा गया ।
वही तीन दिन में कुल 27 आवेदक केन्द्र से फार्म लेकर गए जिसमें 23 फार्म सरपंच पद के लिए और 4 फार्म पंच पद के आवेदन के लिए ले गए। तीसरे दिन तक मात्र एक सरपंच का पद ही जमा हुआ
0 Comments