आगर-मालवा में ’’डेंगू पर प्रहार’’ अभियान को प्रारम्भ कियाLaunched "Dengue attack" campaign in Agar-Malwa

 आगर-मालवा में ’’डेंगू पर प्रहार’’ अभियान को प्रारम्भ किया 

जिपं अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर जन-जागृति रैली को किया रवाना।


दबंग देश संवाददाता।

आगर-मालवा। डेंगू नियंत्रण महा-अभियान ‘‘डेंगू पर प्रहार‘‘ का आज आगर-मालवा जिले में शुभारम्भ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष कलाबाई गुहाटिया ने डेंगू जन-जागृति रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी राकेश कुमार सगर की उपस्थिति ेमें कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ हुई इस जन-जागृति रैली में जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आम-नागरिको ने सहभागिता की। जो आगर शहर के छावनी झंडा चौक, राजीव गांधी कॉलोनी, रातडिया तालाब आदि मुख्य मार्गां से गुजरते हुए रहवासियों को डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लोगों को अपने घरों के आसपास सफाई रखने, मौसमी बीमारियों से सावधानी बरतनें की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका कर्मियों द्वारा घरों में पानी की टंकी एवं कंटेनरों में लार्वा की जांच की जाकर टेमोफास का छिड़काव कर लार्वा नष्ट किया गया।   

आगर-मालवा। डेंगू नियंत्रण महा-अभियान ‘‘डेंगू पर प्रहार‘‘ का आज आगर-मालवा जिले में शुभारम्भ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष कलाबाई गुहाटिया ने डेंगू जन-जागृति रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी राकेश कुमार सगर की उपस्थिति ेमें कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ हुई इस जन-जागृति रैली में जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आम-नागरिको ने सहभागिता की। जो आगर शहर के छावनी झंडा चौक, राजीव गांधी कॉलोनी, रातडिया तालाब आदि मुख्य मार्गां से गुजरते हुए रहवासियों को डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लोगों को अपने घरों के आसपास सफाई रखने, मौसमी बीमारियों से सावधानी बरतनें की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका कर्मियों द्वारा घरों में पानी की टंकी एवं कंटेनरों में लार्वा की जांच की जाकर टेमोफास का छिड़काव कर लार्वा नष्ट किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा, जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस मालवीय, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, पीओ डूडा एस कुमार, टीकाकरण अधिकारी राजेश गुप्ता, नगर पालिका सीएमओ बनेसिंह सोलंकी व अनेक भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर की अपील 

 कलेक्टर ने जिले की जनता से डेंगू पर प्रहार अभियान में सहभागिता करने की अपील की है। अपील में कहा है कि जिले की जनता अपने घरों एवं आसपास में सफाई रखें। आसपास गड्ढे, नालियों में जमा बारिश के पानी की निकासी करें, जिससे डेंगू बीमारी के मच्छरों का लार्वा पैदा न हो। अपने घरों में जल जमाव न होने दें। ज्यादा दिन तक किसी भी पानी की टंकी में, बर्तन में, गड्ढे में और कूलर में, अगर कहीं भी पानी भरा है तो तत्काल उस पानी को खाली करें।  घरों में एवं आसपास साफ-सफाई बनाएं रखें।

Post a Comment

0 Comments