श्री धर्मलता जैन महिला मण्डल थांदला की नवीन कार्यकारिणी का गठनFormation of new executive of Shri Dharmalata Jain Mahila Mandal Thandla

 श्री धर्मलता जैन महिला मण्डल थांदला की नवीन कार्यकारिणी का 

सुधा शाहजी अध्यक्ष, अनुपमा श्रीश्रीमाल सचिव व किरण श्रीश्रीमाल कोषाध्यक्ष मनोनीत


थांदला। डूंगर मालवा क्षेत्र में सबसे वरिष्ठ व बड़े स्थानकवासी श्री धर्मलता जैन महिला मण्डल की साधारण सभा का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला कांकरिया व अन्य महिला पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। आयोजन में महिला मण्डल अध्यक्ष ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए सबका आभार माना वही नवीन कार्यकारिणी का गठन हेतु प्रस्ताव रखा।

 

थांदला। डूंगर मालवा क्षेत्र में सबसे वरिष्ठ व बड़े स्थानकवासी श्री धर्मलता जैन महिला मण्डल की साधारण सभा का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला कांकरिया व अन्य महिला पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। आयोजन में महिला मण्डल अध्यक्ष ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए सबका आभार माना वही नवीन कार्यकारिणी का गठन हेतु प्रस्ताव रखा।

सर्वानुमति से श्रीमती सुधा रमेशचन्द्र शाहजी को अध्यक्ष चुना गया वही श्रीमती अनुपमा मंगलेश श्रीश्रीमाल को सचिव तथा श्रीमती किरण नरेंद्रकुमार (काकू) श्रीश्रीमाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर महिला मण्डल के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती तारा भंसाली, श्रीमती पुष्पा घोड़ावत, श्रीमती सरोज शाहजी, श्रीमती कमला सेठिया, श्रीमती मांगूबाई चौपड़ा, श्रीमती मानकुंवर शाहजी, श्रीमती उर्मिला गादिया, श्रीमती इंदुबहन गादिया, रसवंती नाहर, श्रीमती किरण पावेचा, श्रीमती इंदु कुवाड़, श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री प्रदीप गादिया, पूर्वाध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, नगीनलाल शाहजी, प्रकाशचंद्र घोड़ावत, भरत भंसाली तथा वरिष्ठ सदस्य कनकमल घोड़ावत, श्रेणिक गादिया, पवन नाहर, कपिल पिचा, जिनेन्द्र लोढ़ा, समकित तलेरा, हितेश शाहजी, राकेश श्रीमाल, प्रफुल्ल तलेरा (श्यामू) आदि ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई। उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने दी।

Post a Comment

0 Comments