बिछड़ौद इस्तमुरार में मनाया पोषण माह कार्यक्रम। व्यंजन बनाकर लाई कार्यकर्ता। Nutrition Month program celebrated in Bichhod Istmurar. The worker brought the dishes.

 बिछड़ौद इस्तमुरार में मनाया पोषण माह कार्यक्रम। व्यंजन बनाकर लाई कार्यकर्ता।

पोषण माह के अन्तर्गत बिछड़ौद इस्तमुरार आंगनवाडी में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

सुनील कवलेचा दबंग देश।

जिला मुख्यालय के बिछड़ौद नगर की इस्तमुरार पंचायत की आंगनवाडी में गत दिवस पोषण माह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर की आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ ही कुमार्डी ,सुलिया ,रुणजी, खेरखेड़ी, गडरोली ,मालीखेड़ी ,चौसला आदि कार्यकर्ता शामिल हुई आंगनवाडी केन्द्र पर पोषण माह के अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता,पोषक मटका का आयोजन भी किया गया सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना व्यंजन एकत्रित किया

बिछड़ौद इस्तमुरार में मनाया पोषण माह कार्यक्रम। व्यंजन बनाकर लाई कार्यकर्ता। Nutrition Month program celebrated in Bichhod Istmurar.  The worker brought the dishes.


 कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना अधिकारी अनपमा मंडावी, इस्तमुरार पंचायत सरपंच उमराव बाई मालवीय, अर्चना अखण्ड, के द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता में विजेता को पुरुष्कृत किया गया। जिसमें मालीखेडी की कार्यकर्ता गायत्री प्रथम , बिछड़ौद की मोनिका सिसोदिया द्वितीय और खेरखेडी की कला कुंवर ने तृतीय स्थान पाया।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी ने मौजुद कार्यकर्ता को पोषण का महत्व बताया गया  इस असवर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजुद रही । कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर संगीता शर्मा ने किया व आंगनवाडी कार्यकर्ता मोनिका सिलोदिया ने आभार माना।

Post a Comment

0 Comments