बिछड़ौद में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन हुआ। ग्रामीणों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा।Ayush Health and Wellness Center was inaugurated in Bichrod. Villagers will get health facilities.

 बिछड़ौद में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन हुआ। ग्रामीणों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा।

बिछड़ौद में आयुष सेन्टर का आयुष विभाग के राज्य मंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से किया शुभारम्भ। 
आयुष सेन्टर पर शिघ्र शुरु होगी खुन पेशाब की जांच। 

सुनील कवलेचा दबंग देश।

उज्जैन मुख्यालय से 33 किमी दुर बिछड़ौद नगर में हिन्दी दिवस के अवसर पर नगरवासियों को आयुष विभाग की एक और अनुपम सौगात मिली जो नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य संबंधित सुविधा मिलेगी इस दिन केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के अधीन संचालित शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बिछड़ौद का वर्चुअल ऑनलाइन शुभारंभ राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग राम किशोर नानो कावरे द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शुरुवात भगवान धनवंतरी की पुजा मुख्य अतिथी भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष जसवंत सिंह उमठ के दारा किया गया वही सेन्टर का रिबीन काट कर शुभारम्भ किया गया

उज्जैन मुख्यालय से 33 किमी दुर बिछड़ौद नगर में हिन्दी दिवस के अवसर पर नगरवासियों को आयुष विभाग की एक और अनुपम सौगात मिली जो नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य संबंधित सुविधा मिलेगी इस दिन केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के अधीन संचालित शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बिछड़ौद का वर्चुअल ऑनलाइन शुभारंभ राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग राम किशोर नानो कावरे द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शुरुवात भगवान धनवंतरी की पुजा मुख्य अतिथी भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष जसवंत सिंह उमठ के दारा किया गया वही सेन्टर का रिबीन काट कर शुभारम्भ किया ग


 कार्यक्रम मेंशासकीय आयुर्वेदिक औषधालय एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर बिछड़ौद चिकित्सक अधिकारी डॉ विशाल सिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए बताया की इस सेंटर पर मरीजों के लिए खान पान की समस्या, योगा की सुविधा, गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार की सुविधा के साथ ही बहुत ही जल्द सेन्टर पर मरीजों की खून पेशाब की जांच भी कराई जा सकेगी। इस प्रकार की सुविधा का क्षेत्र के मरीजो को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दशरथ बाडोलिया,विशेष अतिथी श्याम चौहान, सचिव अर्जुन सिंह सोलंकी, मार्गदर्शक उपसरपंच बालकदास बैरागी, विशेष अतिथि प्रदीप अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पाटीदार, रखबचंद जैन, मुकेश चांदना, मुरली शर्मा, सहसचिव शाकिर खान, आयुर्वेद औषधालय से डॉ.विजय सोनी, रितिका पाटीदार, योग प्रशिक्षक रुद्रांश सोनगरा, रीना शर्मा, व नगर के निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक भी मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments