ग्राम पंचायत सांकरिया खेड़ी में पानी की किल्लत
पानी की किल्लत के कारण बच्चे बच्चियों एवं महिलाएं पुरुषों को कुकड़ेश्वर से पानी ले जाने के लिए होना पड़ रहा है विवश
कुकड़ेश्वर राजू पटेल की रिपोर्ट
जागरूक पत्रकार एवं समाज सेवक पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता जहां सूर्य की किरण नहीं पहुंचती है वहां पहुंच जाते हैं पटेल
नीमच जिला कुकड़ेश्वर के समस्त निम्न स्तर के मजदूर को उनको हितों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जो रोज कमा कर खाते हैं वह खून जला जला कर मरने को विवश है पर सरकारें दोनों ही दल विशेष कर ध्यान नहीं गुरु मनोहर दास बैरागी र्ने कहा जहां सूर्य की किरण नहीं पहुंचती हैं वहां हमारे समाजसेवी जागरूक पत्रकार पटेल पहुंच जाते हैं अचानक पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल उन गरीब मजदूर महिलाओं के बीच साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहुंचे एवं उनके हालचाल जाने एवं उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी गरीब परिवार की महिलाएं खेती में रात दिन काम करती अमरी बाई निकिता तनु खाटकी प्रिया पूजा गरसिया अर्जुन चंदेल पंकज गरासिया ने कहा अभी कोरोना महामारी का संकट है हमारे गांव में पानी की बहुत बड़ी समस्याएं हो रही है
पानी पीने के लिए और हमारे पशुओं को पानी पिलाने के लिए कुकड़ेश्वर के सस्त्र मुकेश्वर के भोले नाथ मंदिर के यहां की टंकी से हमें 3 किलोमीटर दूर पानी लेने के लिए आना पड़ रहा है हम सर पर उठाकर एवं साइकिल से पानी ले जा कर गुजारा कर रहे हैं हम सब की यही मांग है कि हमें कहीं से भी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव महोदय शासन प्रशासन से मांग कर के हमारे पानी की व्यवस्था करें हमारे यहां के सारे हेड पंप बंद पड़े हैं हम पानी के नाम से बहुत परेशान है महिलाओं को महिला लोन समूह के लोन की किस्त भरने के लिए कंपनियों के कर्मचारी हमें आकर परेशान कर रहे हैं भरे किस्त कहां से भरें कोरोना का समय चल रहा है इसके बावजूद हमें हमारी कोई मदद करने को तैयार नहीं है तरबूज खरबूजा ककड़ी की खेती में इतनी भीषण गर्मी में सभी महिलाएं काम कर रही है सभी महिलाएं ने श्री पटेल के सामने गुहार लगाई है शासन प्रशासन से यही मांग करती हैं हमारा पालन-पोषण करने के लिए हमें स्वैच्छिक अनुदान दिया जाए
तनु खडकी के साथ पूजा गरासिया अर्जुन चंदेल प्रिया निकिता एवं ग्रामीणों ने सभी खेती के मजदूरों ने पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेंद्र पटेल से यही मांग की है कि आप हमारी मांगों को ऊपर तक पहुंचाएं और मध्य प्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से हमारे मदद करवाने की गुहार लगाई पटेल ने सरकार को आड़े हाथ लिया अरे भाई जिसके पास ना खेती है ना नौकरी है और जो रोज कमाकर खाता है उसके लिए प्रदेश के मुखिया को कोरोना काल में प्रतिमाह ₹5000 प्रत्येक परिवार को श्रमिक कार्ड धारी को देना चाहिए ताकि केवल गेहूं 4 किलो और 1 किलो चावल से वह 4 दिन खाकर बाकी दिन क्या खाएं क्योंकि वह उसके शरीर की क्षमता पर ही जीवित है कई ऐसे परिवार हैं जिनमें ही कमाने वाला चार से पांच सदस्यों का पेट भरता है ऐसे बिंदुओं पर सरकार को ध्यान क्यों नही ग्राम पंचायत के सचिव महोदय एवं सरपंच मनोहर राठौर ने कहां हमारे यहां नल जल योजना दे रखे हैं गांव में कूवो में पानी सूख गया पानी नहीं रहा हेडपंप में पानी सूख गए हैं पानी लाए तो कहां से लाएं हमें शासन प्रशासन के द्वारा टैंकर परिवहन का पैसा नहीं मिलता है प्रशासन हमें टैंकर परिवहन का पैसा स्वीकृत करता है तो हम उसके लिए ऊपर तक मांग का प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे
0 Comments