लॉकडाउन खुलते ही सड़कों पर नजर आई भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां।Crowds were seen on the streets as soon as the lockdown opened, the rules were flouted

 लॉकडाउन खुलते ही सड़कों पर नजर आई भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां

गंजबासौदा। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर धीरे धीरे ठंडी पड़ती जा रही है। 53 दिन के  लॉकडाउन के बाद आखिर  सोमवार को  कुछ शर्तों के साथ ढील मिलने के बाद   बाजार खोलें लेकिन लोगों ने इतनी मौतों के बाद भी सबक नहीं लिया ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ ना ही मास्क लगाते लोग नजर आए लापरवाही कहीं फिर से संक्रमण को बड़ावा न देदे।

गंजबासौदा। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर धीरे धीरे ठंडी पड़ती जा रही है। 53 दिन के  लॉकडाउन के बाद आखिर  सोमवार को  कुछ शर्तों के साथ ढील मिलने के बाद   बाजार खोलें लेकिन लोगों ने इतनी मौतों के बाद भी सबक नहीं लिया ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ ना ही मास्क लगाते लोग नजर आए लापरवाही कहीं फिर से संक्रमण को बड़ावा न देदे।


 ऐसा ही आलम रेलवे स्टेशन के पास स्थित अंग्रेजी व देशी शराब दुकानों पर देखने को मिला शराब खरीदने के लिए लंबी कतारों के साथ भीड़ खट्टी हो गए हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भीड़ को हटाया जाए बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था यहां भी लंबी कतारें लगी हुई थी दुकानों पर भी नियमों की अनदेखी देखी जा रही थी प्रशासन जितना भी प्रयास कर रहा है लेकिन लापरवाह लोगों के कारण यहां नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं अब लाकडाउन  खुलने के बाद प्रशासन को सख्ती से काम करना होगा तभी कहीं जाकर संक्रमण को रोका जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments