सब्जी,फल विक्रेता ने मण्डी प्रांगण में दुकान लगाने का किया विरोध। ंअनलाॅक के पहले दिन नही किया सब्जी व फलो का व्यापार। Vegetable, fruit seller protested against setting up shop in Mandi premises. Vegetables and fruits were not traded on the first day of unlock.

 बिछड़ौद सब्जी,फल विक्रेता ने मण्डी प्रांगण में दुकान लगाने का किया विरोध। ंअनलाॅक के पहले दिन नही किया सब्जी व फलो का व्यापार।

अनलाॅक के पहले दिन नगरवासियों  को नही मिली सब्जी व फल,ग्राहक  होते रहे परेशान।

प्रशासन ने मण्डी प्रांगण में दुकान लगाने के दिए थे निर्देश।


सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।

तहसील  मुख्यालय के बिछड़ौद नगर में मंगवलार से सभी दुकाने हुई अनलाॅक पर नगरवासियों को पहले ही दिन नही मिली सब्जी व फल। क्योकि सब्जी व फल विक्रेताओं ने प्रशासन  के द्वारा  उन्हे 1 जुन से  मण्डी प्रांगण में अपनी  दुकाने लगाने  के लिए बोला था जिसका इन विक्रेताओं के द्वारा उस जगह पर दुकाने लगाने के लिए उसी समय भी विरोध किया गया था और बस स्टैण्ड,मुख्य चैक, नजरपुर रोड, रपली मार्ग पर दुर  दुर  दुकान लगाने के कहा गया परन्तु उनकी नही सुनी गई तो अनलाॅक के पहले ही दिन सब्जी व फल विक्रेताओं ने नगर में दुकानों  का संचालन नही किया। सब्जी व्यापारी मोहन भिलवाडिया ने  कहा की मण्डी की दुरी अधिक होने के कारण वह पर सब्जी खरीदने महिलाओं को समस्या के साथ ग्राहको का  भी अभाव  रहता  है  जिस कारण  हमें नुकसान होता है इस कारण वहा पर हम दुकाने नही लगाएगे। मांगीलाल सोलंकी ने  कहा  की हमें बाजार में ही अनुमति दी जाए हम दुकाने  दुर दुर लगा लेगे इतनी दुर मण्डी में ग्राहक नही आते।

तहसील  मुख्यालय के बिछड़ौद नगर में मंगवलार से सभी दुकाने हुई अनलाॅक पर नगरवासियों को पहले ही दिन नही मिली सब्जी व फल। क्योकि सब्जी व फल विक्रेताओं ने प्रशासन  के द्वारा  उन्हे 1 जुन से  मण्डी प्रांगण में अपनी  दुकाने लगाने  के लिए बोला था जिसका इन विक्रेताओं के द्वारा उस जगह पर दुकाने लगाने के लिए उसी समय भी विरोध किया गया था और बस स्टैण्ड,मुख्य चैक, नजरपुर रोड, रपली मार्ग पर दुर  दुर  दुकान लगाने के कहा गया परन्तु उनकी नही सुनी गई तो अनलाॅक के पहले ही दिन सब्जी व फल विक्रेताओं ने नगर में दुकानों  का संचालन नही किया। सब्जी व्यापारी मोहन भिलवाडिया ने  कहा की मण्डी की दुरी अधिक होने के कारण वह पर सब्जी खरीदने महिलाओं को समस्या के साथ ग्राहको का  भी अभाव  रहता  है  जिस कारण  हमें नुकसान होता है इस कारण वहा पर हम दुकाने नही लगाएगे। मांगीलाल सोलंकी ने  कहा  की हमें बाजार में ही अनुमति दी जाए हम दुकाने  दुर दुर लगा लेगे इतनी दुर मण्डी में ग्राहक नही आते।


सब्जी,फल विक्रेताओं व  ग्राहकों ने बाजार मंें ही दुर दुर दुकान लगाने की मांग की। 

मंगलवार  के दिन नगर  की सभी दुकाने  तो  अनलाॅक हो  गई  परन्तु सब्जी व फल के  लिए ग्राहक दिन भर  परेशान होते  रहे शाम सभी सब्जी विक्रेताओं प्रशासन के द्वारा मण्डी प्रांगण में दुकान लगाने  के विरोध में एकत्रित हुवें तो  ग्रामवासीयों ने भी इनका समर्थन करते हुवें कहा की इन्हे नगर में ही दुकान लगाने की अनुमति दी जाए जन सेवक मुकेश चांदना, अशोक राठौर, राजेन्द्र सिंह ने  सब्जी व फल की दुकान मण्डी की जगह नगर में ही दुर  दुर लगाने की मांग की गई इस अवसर पर नागेश्वर नेरनिया, सब्बीर शाह, जितेन्द्र नेरनिया, कुन्दन भिलवाडिया, धर्मेन्द्र नेरनिया के साथ  ही अन्य सब्जी,फल विक्रेता व ग्रामीण मौजुद रहे। 

एसडीएम घट्टिया गोविन्द दुबे से  बात की तो उन्होने बताया की अगर सब्जी,फल विक्रेताओं को  मण्डी प्रांगण  में  दुकान लगाने में समस्या  है  तो बुधवार को इनकी दुकान लगाने की अन्य  जगह पर व्यवस्था करवाते है।

Post a Comment

0 Comments