पुण्य का काम करने के बाद अहंकार नही करे, पुण्य नष्ट हो जाता है -- पं. प्रदीप मिश्रा.Do not be arrogant after doing the work of virtue, virtue is destroyed - Pt. Pradeep Mishra

 पुण्य का काम करने के बाद अहंकार नही करे, पुण्य नष्ट हो जाता है -- पं. प्रदीप मिश्रा


नीमच । नीमच जिले के जावद निवासी युवा पत्रकार नारायण सोमानी ने कहां, कोरोना काल में सौशल डिस्टेंस एवं शासन प्रशासन की गाइडलाइन नियमो का पालन करते हुए, शिव महापुराण की कथा रविवार से आस्था चेनल के माध्यम से समय दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5 बजे तक कथा देखे। जमशेदपुर निवासी डाक्टर गोपा सिंहा कौशिक परिवार के सौजन्य से एवं विट्टलेश सेवा समिति सीहोर के तत्वावधान में आस्था चेनल, मोबाइल, फेसबुक, युट्युब के माध्यम से कोरोना प्रोटोकाल के नियमो के अनुरूप देश प्रदेश में अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाले कथा वाचक अंतर्राष्ट्रीय संतश्री भागवत भूषण संत श्री प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले व्यासपीठ पर विराजित होकर 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा के तीसरे दिवस कहां है की। आप रोज मंदिर जा कर दर्शन करके पुण्य लाभ ले रहे हो, और लोगो को कष्ट दे रहे तो मंदिर जाने का आपको पुण्य नही मिलेगा, इसलिए किसी को भी कष्ट नही पहुंचाना चाहिए। 

नीमच जिले के जावद निवासी युवा पत्रकार नारायण सोमानी ने कहां, कोरोना काल में सौशल डिस्टेंस एवं शासन प्रशासन की गाइडलाइन नियमो का पालन करते हुए, शिव महापुराण की कथा रविवार से आस्था चेनल के माध्यम से समय दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5 बजे तक कथा देखे। जमशेदपुर निवासी डाक्टर गोपा सिंहा कौशिक परिवार के सौजन्य से एवं विट्टलेश सेवा समिति सीहोर के तत्वावधान में आस्था चेनल, मोबाइल, फेसबुक, युट्युब के माध्यम से कोरोना प्रोटोकाल के नियमो के अनुरूप देश प्रदेश में अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाले कथा वाचक अंतर्राष्ट्रीय संतश्री भागवत भूषण संत श्री प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले व्यासपीठ पर विराजित होकर 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा के तीसरे दिवस कहां है की। आप रोज मंदिर जा कर दर्शन करके पुण्य लाभ ले रहे हो, और लोगो को कष्ट दे रहे तो मंदिर जाने का आपको पुण्य नही मिलेगा, इसलिए किसी को भी कष्ट नही पहुंचाना चाहिए।


शिव से बडा कोई ईश्वर नही है, इसलिए शिव के किसी भी भक्त को नुकसान नही पहुंचाए, उसकी मदद करो, वही सबसे बडा मोक्ष है। रोज आप कमाते थे, तब आपको ठंडी रोटी खाने को मिलती थी, अभी लॉकडाउन में आप घर पर रहे, कुछ भी कमाया नही नही, फिर भी सभी को गर्म भोजन मिला, यही तो शिव की कृपा है। पाप से बडा है पुण्य का अहंकार, कभी भी पुण्य कार्य करने के बाद अहंकार नही करना चाहिए। डर कोरोना है, विश्वास वैक्सीन है, इसलिए सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए। शिव महापुराण कथा का श्रवण व शिव के नाम का स्मरण करने से पुरे देश के कही जिलो में लॉकडाउन खुल गया है, यह सब शिव के प्रति आस्था रखने से हुआ है, इसलिए शिव पर आस्था रखे, एक दिन पुरे विश्व में यह बीमारी जड से समाप्त हो जाएगी, और फिर हमारा देश मुस्कराएगा, मास्क लगाकर बीमारी का करे बचाव, साथ ही शासन प्रशासन की गाइडलाइन का करे पालन।कथा में अलग अलग प्रसंग बताया गया।

 कथा में शिव का विवाह सम्पन्न हुआ। नारायण सोमानी जावद ने बताया है की कथा के समय लाखो भक्त महिला पुरूष अपने अपने घरो पर टीवी, मोबाइल, फेसबुक, युट्युब पर सीधा प्रसारण देखकर अपने आप को धन्य महसुस कर रहे है, साथ ही कथा के दौरान संगीतमय मधुर मधुर भजनो से घर घर पर ही झुम रहे है। जावद जिला नीमच से भी योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, श्याम सोमानी, जुगल सोमानी, विजय बंटी सोमानी, मंगलम सोमानी, शकुंतला सोमानी, रमा सोमानी, सारिका सोमानी, सपना सोमानी, गिरीराज कालू सोमानी, बिट्टल सोमानी, लालाराम सोनी, लक्ष्मीदेवी सोनी, राहुल सोनी, अनामिका सोनी, दिव्या सोनी, उत्कर्शिनी सोनी आदी परिवारजन कथा का घर बैठे, बैठे श्रवण कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments