लॉक डाउन खुलने के पूर्व थांदला पुलिस की परेड। Thandla police parade before lock down opens

 लॉक डाउन खुलने के पूर्व थांदला पुलिस की परेड


सबको सुरक्षित रखने के साथ क्राइम कंट्रोल मुख्य लक्ष्य - थाना प्रभारी बामनिया


थांदला। कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉक डाउन में थांदला पुलिस के सख्ती व उनकी सेवा दोनों पक्ष सामने आये। एक तरफ उन्होंने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दर्जनों व्यापारियों के खिलाफ व वाहन के चालान व प्रकरण बनाये तो दूसरी तरफ वे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को व जरूरतमंद जनता को मास्क व भोजन उपलब्ध करवाते भी देखे गए।

थांदला। कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉक डाउन में थांदला पुलिस के सख्ती व उनकी सेवा दोनों पक्ष सामने आये। एक तरफ उन्होंने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दर्जनों व्यापारियों के खिलाफ व वाहन के चालान व प्रकरण बनाये तो दूसरी तरफ वे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को व जरूरतमंद जनता को मास्क व भोजन उपलब्ध करवाते भी देखे गए।


 अनेक अवसर पर पुलिस की संवेदनशीलता व सख्ती से जनता रूबरू होती रही। लॉक डाउन सशर्त खुलने के साथ ही पुलिस की चुनोतियां बड़ने वाली है। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर थांदला एसडीओपी के मार्गदर्शन में थांदला थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने अपने अधीनस्थ एसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक आदि समस्त महिला पुरुष पुलिस कर्मचारियों की थांदला पुलिस थाना प्रांगण में परेड करवाई। थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने बताया कि परेड पुलिस जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट व तन्दुरुरत रखने का तरीका है जो पुलिस विभाग के लिए नियमिय (रूटीन) प्रक्रिया है। आगामी समय में हमारे खवासा व नोंगावा सहित थांदला थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अनैतिक व आपराधिक गतिविधियों को संचालित नही होने देना व उसे अपराध होने से पहले ही रोकना हमारा मकसद है। उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि पुलिस बल सीमित है और घटना कही भी हो सकती है ऐसे में यदि जनता निःसंकोच सहयोग करें व ऐसी गतिविधियों के बारें में  जानकारी पुलिस तक पहुँचाये तो उनके नाम को गुप्त रखते हुए हम कार्यवाही करेंगे।


Post a Comment

0 Comments