धरगाँव में टीकारण की हुई शुरुवात Vaccination started in Dhargaon

धरगाँव में टीकारण की हुई शुरुवात

खरगोन/धरगांव - कोरोना महामारी से बचने और परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए धरगांव मे  वेक्सीन लगवाने हेतु केंद्र पर बुधवार को 18 से 44 साल तक महिला पुरुषो का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण केंद्र शासकीय विद्यालय को बनाया गया। जिसमे 100 टिके की व्यवस्था थी। टीकाकरण मे हर समुदाय के महिला एवं पुरुष ने भाग लिया। टीकाकरण के पूर्व हितग्राहियो को टोकन वितरण किया गया। 1 टोकन ग्राम की महिला नम्रता कपिल जैन को प्राप्त हुआ जो की ग्रहणी होने के साथ निजी विद्यालय कृष्णा एकेडमी मे शिक्षिका भी है। इससे पहले विशेष टीकाकरण कैंप लगाकर व्यापारी संघ धरगांव के व्यापारियों को टिके लगाए गए थे ।





 साथ ही गांव की अन्य महिलाओ, युवाओं और पुरुषो ने भी टीकाकरण करवाकर स्वयं को महामारी के खिलाफ लड़ने हेतु मजबूत किया।  डॉ डोंगरे द्वारा बताया गया की भविष्य मे भी टीकाकरण चलता रहेगा और प्रत्येक व्यक्ति को जो टिका लगवाने की उम्र मे आते हैँ उनसे टिका लगवाने की अपील की।टीकाकरण के लिए ग्राम के युवाओं, पुरुषो और महिलाओ ने ग्राम पंचायत धरगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का आभार माना।

Post a Comment

0 Comments