कोविड-19 टीकाकरण 18 से 45 की उम्र के युवा एवं युवतियों भारी उत्साह मल्हारगढ़ तहसील में 1000 टीके लगाए गए
मल्हारगढ़ मल्हारगढ़ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वीजय जी सूरा एवं malhargarh में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ जितेंद्र पाटीदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ और टोकन के अनुसार सभी ने अपने टीके लगवाए टीके का सेंटर था कन्या प्राथमिक विद्यालय प्रांगण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र malhargarh के सामने के टीकाराम सेंटर malhargarh प्रॉपर में भारी उत्साह युवा युवतियों में देखा गया यहां प्रातः टोकन वितरण 8:00 बजे से प्रारंभ होता लेकिन युवाओं युवाओं में इतना उत्साह था कि वह 6:00 बजे से ही लाइन में लग गए व्यवस्था बनाने में malhargarh के नरेंद्र यादव के नेतृत्व में आर एस अमली यशो हेड कांस्टेबल नेपाल सिंह हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह सहित पुलिस के अन्य जवान एवं महिला जवान भी व्यवस्था बनाए रखने में उपस्थित थे युवा एवं युवतीया और अपनी बारी का इंतजार कर टोकन प्राप्त कर उसके बाद टोकन पर सब का समय लिखा था उस समय पर आकर उन्होंने अपना टीकाकरण करवाया टीकाकरण में भारी उत्साह देखा गया टीकाकरण करने वाली टीम में एएनएम अरुणा शर्मा नतीन मेव मोहम्मद अजीज मेंव थे
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विजय सोता ने बताया कि malhargarh नारायणगढ़ पिपलिया मंडी बूढ़ा संजीत सभी टीकाकरण सैंटरो कार युवा और युवतियों में भारी उत्साह देखा गया प्रातः 6:00 स ही टोकन प्राप्त करने के लिए लाइनों में लगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास लगाए हुए सभी को ने टोकन का इंतजार किया अपने बारी आने पर टोकन लिया और प्रातः 9:00 बजे से ही टीकाकरण स्टार्ट हुआ सभी केंद्रों पर और हर केंद्र पर 200 वैक्सीन डोज थे पूरे तहसील में आज 1000 कोरोना वैक्सीन डोज दिए गए और सभी वैक्सीन लेने वाले युवा युवतियों में किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं आई और ना कोई रिएक्शन हुआ सभी ने माना कि कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद अब हम सुरक्षित है और कोरोना गाइडलाइन का पूरा पूरा पालन भी करेंगे और भी जो बाकी रह गए उनको टीकाकरण के लिए भी हम प्रेरित करेंगे
0 Comments