18 + टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्रो में टोकन वितरण को लेकर हो रही है धांधली
मंदसौर :- भानपुरा नगर में 18 प्लस के टीकाकरण को लेकर धांधली की शिकायत मिल रही है ।
भानपुरा नगर में आज शासकीय सिविल अस्पताल भानपुरा में 18 प्लस के लिए 200 टीका लगाने का स्लॉट उपलब्ध हुआ था। जिसके लिए लोग सुबह 4:00 बजे से टोकन प्राप्त करने के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचे। सुबह 5:30 पहुंचने वाले युवाओं को भी खाली हाथ लौटना पड़ा। कई संख्या में युवा अस्पताल पहुंचे थे। जिन्हें वापस भेज दिया गया। जिसके कारण युवाओं में सिस्टम के खिलाफ रोष व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार पहले आओ पहले पाओ की जगह कई टोकन बिना आए ही दे दिए गए।
सबसे पहले लाइन में लगने वाले व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मैं सुबह 4:30 बजे यहां पहुंच गया था आज लाइन में सबसे आगे था मुझे 7 नंबर का टोकन दिया गया वह मेरे पीछे खड़े हुए व्यक्ति को को नौवें नंबर का टोकन दिया गया जबकि वह लाइन में दूसरे नंबर पर खड़ा था मेरे पीछे खड़े व्यक्ति को 9 नंबर का वह तीसरे नंबर पर खड़े व्यक्ति को 13 वे नंबर का टोकन प्राप्त हुआ। लगता है टीकाकरण प्रभारी जी बीच के टोकन 1 दिन पहले घर जाकर दे आए थे। लगी लाइन में 220 जनों को गिन कर जिम्मेदार द्वारा अन्य को घर भेज दिया गया। 220 जनों में से 15 जनों को 5 घंटे इंतजार करा कर घर भेज दिया गया। अनुमान लगाया जाए तो लगभग 25 टीके के टोकन वीआईपी ट्रीटमेंट के तहत टीकाकरण प्रभारी द्वारा बांट दिए गए।
टोकन वितरण के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई कई और युवतियां बिना मास्क के बैठे हुए नजर आए।
इस सम्बंध में पटवारी कपिल गोड से बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया है कि टोकन नियमानुसार बांटे गए ज्यादा संख्या में लोग आए थे स्लॉट अनुसार टोकन देकर अन्य को वापस भेज दिया गया था।
0 Comments