नगर पालिका नीमच के पूर्व अधिकारी सतीश अग्रवाल का निधन - कर्मचारियों ने श्रृद्धांजलि दी । Ex-officer of Neemuch Municipality, Satish Aggarwal dies - employees pay tribute

 नगर पालिका नीमच के पूर्व अधिकारी सतीश अग्रवाल का निधन - कर्मचारियों ने श्रृद्धांजलि दी 

               गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- नगर पालिका नीमच के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक एंव मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश जी अग्रवाल का बीमारी के चलते आकस्मिक निधन इंदौर में उपचार के दौरान हो गया । श्री अग्रवाल का अंतीम संस्कार कोरोना गाइड लाइन नियमो का पालन करते हुए इन्दोर मुक्तिधाम पर किया गया।

नीमच :- नगर पालिका नीमच के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक एंव मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश जी अग्रवाल का बीमारी के चलते आकस्मिक निधन इंदौर में उपचार के दौरान हो गया । श्री अग्रवाल का अंतीम संस्कार कोरोना गाइड लाइन नियमो का पालन करते हुए इन्दोर मुक्तिधाम पर किया गया।


श्री अग्रवाल हँसमुख और मिलनसार प्रवति के होकर हमेशा कर्मचारियों के सुख दुःख में काम आते थे।

श्री अग्रवाल के निधन पर गजेन्द्र माहेश्वरी,महावीर जैन, राकेश जाजू, शाहिद हाशमी,राकेश पथरोड, मोहम्मद हमीद शेरू,कन्हैयालाल शर्मा,घनश्याम नागदा, शिव टेलर,मनोज चौरसिया, सुरेश सेन,टेकचंद बुनकर,राजेश मंगल,अखिलेश मंगल,कमलेश लोद, महेश रामानी,महेश जैन,रामु बिहारी, धर्मचन्द पनिया,योगेश टांकवाल,सहित अनेको लोगो ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0 Comments