आयुर्वेदिक औषधालय बिछड़ौद में डाॅ प्रियंका टेवा ने सीएचओं का पद भार सम्भाला।
सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।
घट्टिया तहसील के बिछड़ौद नगर के शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय बिछडौद में डॉ़ प्रियंका टेवा एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बुधवार को सीएचओ का पद भार सम्भाला नगर में महिला डाॅ़ की नियुक्ति हाने से नगर के साथ ही क्षैत्र की महिलाओं को ईलाज के लिए अन्य जगह पर नही जाना पडेगा।
0 Comments