बिएमओं डाॅ अनुज शल्या के पक्ष में खोला मोर्चा, ग्रामवासी व अस्पताल स्टाफ ने सौंपा ज्ञापन।Front opened in favor of BMO Dr Anuj Shalya, villagers and hospital staff submitted memorandum.

 बिएमओं डाॅ अनुज शल्या के पक्ष में खोला मोर्चा, ग्रामवासी व अस्पताल स्टाफ ने सौंपा ज्ञापन।

दबंग संवाददाता उज्जैन।

घट्टिया बीएमओ अनुज कुमार शल्या के वायरल फोटो वाले मामला तूल पकड़ने लगा है ग्रामीण के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया के स्टाफ ने भी बुधवार को बीएमओ के समर्थन में मोर्चा खोल कर उचित कार्रवाई की मांग की ज्ञापन में अवैध वसूली करने वाले तथाकथित पत्रकार पर कार्यवाही की मांग की अगर उक्त पत्रकार पर कार्यवाही नहीं हुइ

घट्टिया बीएमओ अनुज कुमार शल्या के वायरल फोटो वाले मामला तूल पकड़ने लगा है ग्रामीण के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया के स्टाफ ने भी बुधवार को बीएमओ के समर्थन में मोर्चा खोल कर उचित कार्रवाई की मांग की ज्ञापन में अवैध वसूली करने वाले तथाकथित पत्रकार पर कार्यवाही की मांग की अगर उक्त पत्रकार पर कार्यवाही नहीं हुइ


 तो जिले सहित प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेंगे मामाला गत दिवस घट्टिया क्षेत्र के तथाकथित पत्रकार ने बीएमओ का एक साल पुराना उनके निवास पर हुई पार्टी का फोटो पूर्व कर्मचारी द्वारा दिए जाने पर समाचार पत्र में प्रकाशित करने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था वह अनर्गल आरोप भी लगाए गए थे इसको लेकर ग्रामीणों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ में आक्रोश व्याप्त हो गया था स्टाॅफ व ग्रामीणों ने बुधवार को तहसीलदार को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा और जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय मुकेश चांदना, भेरुसिंह पंवार, विश्रााम सिंह,रवि टेलर, महेन्द्र सिंह,जगदीश, राजपाल सिंह,सोनु पाण्डे के साथ अन्य ग्रामवासी मौजुद थे।

Post a Comment

0 Comments