बिछड़ौद टीकाकरण केन्द्र पर म.प्र.जन अभियान परिषद के सदस्यों ने निःशुल्क 500 टेबलेट बांटी।Members of MP Jan Abhiyan Parishad distributed 500 tablets free of cost at Bichrod vaccination center.

 बिछड़ौद टीकाकरण केन्द्र पर म.प्र.जन अभियान परिषद के सदस्यों ने  निःशुल्क 500 टेबलेट बांटी।


संनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।


तहसील मुख्यालय के बिछड़ौद वैक्सिन केन्द्र पर म.प्र. जन अभियान परषिद के वांलन्टियर ने  बुधवार को बिछड़ोद खालसा में कोविड-19 का टीकाकरण केन्द्र पर  टीका लगाने वाले  सभी युवाओं को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गडरोली व बिछडोद के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण कराने  वाले  सभी युवाओं को  करीब 500 पेरासिटामोल टेबलेट निशुल्क वितरित की गई इस अवसर पर वालन्टियन डाॅ.मनोज प्रजापत, पवन राठौर, डाॅ. भोलाराम  मालवीय, सिद्वार्थ  मण्डलोई ने  मिलकर वितरीत की गई।

Post a Comment

0 Comments