बिछड़ौद सब्जी,फल विक्रेता गुरुवार से मेन चौक बाजार में दुर दुर लगाएगे दुकाने।
प्रशासन के निर्देश पर चैक मे विक्रेता दुर दुर दुकान लगाने के लिए हुए राजी।
सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।
तहसील मुख्यालय के बिछड़ौद नगर में सब्जी व फल विक्रेताओं को प्रशासन के द्वारा उन्हे 1 जुन से मण्डी प्रांगण में अपनी दुकाने लगाने के लिए बोला था जिसका विरोध करते हुए इन विक्रताओं ने नही लगाई दुकान ।
दुकानदार व ग्राहको की परेशानी को देखते हुवें दबंग देश में इनकी समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी जिसका असर हुआ और मंगलवार की शाम को ही एसडीएम गोविन्द दुबे के निर्देश पर तहसीलदार शिवराम कनासे ने पटवारी को ंनिर्देशित कर सब्जी फल विक्रेताओं को मण्डी प्रांगण की जगह बाजार में ही दुर दुर दुकान संचालित करने की अुनमति दी गई बुधवार सभी दुकान संचालको को पटवारी जिते।न्द्र बाथरी , चैकीदार कालुराम बोडाना, रशीद खां ने तहसीलदार के निदेश पर सभी को मुख्य बाजार में दुर दुर दुकान लगाने के लिए निर्देश दिया जिसका सब्जी फल विक्रेताओं ने समर्थन किया ओर गुरुवार सुबह से अपनी दुकाने संचालित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मोहन भिलवाडिया ,मांगीलाल सोलंकी,
नागेश्वर नेरनिया, जितेन्द्र नेरनिया, धर्मेन्द्र नेरनिया के साथ ही अन्य विक्रेता मौजुद रहे।
0 Comments