नई तखनिक से थांदला में सुधरते महंगे मोबाइल
नियाज मोबाइल पर है आधुनिक उपकरण - कम लागत में बेहतर सुविधा
थांदला। आज के युग में मोबाइल जीवन का हिस्सा बन चुका है। व्यक्ति अपनी पसंद से विभिन्न एम्ब्रॉइडेड कम्पनियों में से अपनी पसंद का मोबाइल इस अपेक्षा से चुनता है कि उसकी सर्विस बेहतर होकर ज्यादा दिनों तक चलेगी लेकिन कभी कभी उसकी यह धारणा गलत भी साबित हो जाती है ऐसे में कम्पनी के मोबाइल सेंटर पर से उसे संतोषप्रद जवाब नही मिलते है
ऐसे में मायूसी होने लगती है। उसे तलाध होती है एक ऐसे मोबाइल वर्क शॉप की जो उसके मोबाइल को देखकर कम के कम खर्च में कम से कम पार्ट बदलकर उसकी समस्या का निदान कर सके। थांदला गांधी चौक स्थित नियाज मोबाइल पर आकर उसकी यह तलाश खत्म हो जाती है। हमेशा से नई तकनीक को जानकर उसे अपनाने में नियाज जरा भी संकोच नही करते है तभी उन्होंने मोबाइल सुधारने के आधुनिक उपकरण भी खरीद लिए है ताकि वे अपने ग्राहकों को। बेहतर सेवाएं दे सके। नियाज के यहाँ मौजूद माइक्रोस्कोप से वह किसी भी मोबाइल की हर बारीकी को एलईडी स्क्रीन पर बड़े आकार में देख कर उसे समझ सकता है व उसका सुधार कर सकता है।
वही उसके पास कॉम्बो बनाने की ओसीए लेमिनेशन मशीन है, जिससे किसी भी एम्ब्रॉइडेड मोबाइल के पूरे कॉम्बो को बदलने की बजाय उसके खराब पार्ट को ही बदला जा सकता है, इससे न केवल मोबाइल के ओरिजनल पार्ट सुरक्षित रहते है बल्कि उसकी मरम्मत लागत भी आधी से भी कम हो जाती है। नियाज लम्बे समय से मोबाइल सर्विस से जुड़कर अनेक कम्पनियों के अधिकृत रिपेयरिंग सेन्टर के रूप में काम कर चुके है इसका अनुभव वे अपने हर ग्राहक को देकर उन्हें सन्तुष्ट करते है।
0 Comments