खालसा पंचायत ने मुख्य बाजार में कराया सेनेटाईजर का छिड़काव।Khalsa Panchayat got the sanitizer sprayed in the main market.

 बिछड़ौद खालसा पंचायत ने मुख्य बाजार में कराया सेनेटाईजर का छिड़काव।

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।

तहसील मुख्यालय के बिछड़ौद नगर में गुरुवार को बिछड़ौद खालसा पंचायत के सरपंच दशरथ बाडोलिया और सचिव अर्जुन सिंह सोलंकी के निर्देश पर इस कोरोना संक्रमण के अन्तर्गत बस स्टैण्ड, तराना रोड़, रपली मार्ग, गोपाल मंदिर के साथ ही अन्य प्रमुख मार्गो पर सेनेटाईजर का छिडकाव किया गया। तराना रोड पर जब सेनेटाईजर छिडकने वाले पहुचें तो वह पर मौजुद जन सेवक मुकेश चांदना ने स्वयं अपने हाथों से सेनेटाईजर का छिडकाव किया।


तहसील मुख्यालय के बिछड़ौद नगर में गुरुवार को बिछड़ौद खालसा पंचायत के सरपंच दशरथ बाडोलिया और सचिव अर्जुन सिंह सोलंकी के निर्देश पर इस कोरोना संक्रमण के अन्तर्गत बस स्टैण्ड, तराना रोड़, रपली मार्ग, गोपाल मंदिर के साथ ही अन्य प्रमुख मार्गो पर सेनेटाईजर का छिडकाव किया गया। तराना रोड पर जब सेनेटाईजर छिडकने वाले पहुचें तो वह पर मौजुद जन सेवक मुकेश चांदना ने स्वयं अपने हाथों से सेनेटाईजर का छिडकाव किया।

Post a Comment

0 Comments