मुस्लिम समाज अपने बच्चों व अपनी कौम के लिये वेक्सीन लगवाए-अली इमाम साहब
हज पर जाने वालो के लिए वैक्सिन लगान अनिवार्य है जिसमें हिन्दुस्तान की कोविशील्ड वैक्सिन भी शामिल है।
दबंग देश संवाददाता उज्जैन।
उज्जैन में गुरुवार को केडी गेट के कम्युनिटी हॉल पर आयोजित वेक्सीनेशन के सम्बन्ध में कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त की चर्चा के दौरान अली इमाम साहब ने कहा कि मुस्लिम समाज अपने लिये, अपने बच्चों के लिये व अपनी कौम के लिये, अपने देश-प्रदेश के लिये वेक्सीन लगवाये। उन्होंने कहा कि मजहबी तौर पर यह स्वीकार किया जाता है कि वेक्सीन को लेकर गलतफहमियां हैं, किन्तु कई धार्मिक व्यक्ति वेक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सबको जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिये जुम्मे के दिन विभिन्न मस्जिदों से सभी इमाम मजहबी तौर पर लोगों को समझाईश देंगे।
अली इमाम साहब ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज में यह गलत बात चल रही है कि वेक्सीन लगवाने से वे औलाद पैदा करने के काबिल नहीं रहेंगे। दो साल में मर जायेंगे और मजहबी तौर पर नुकसान हो सकता है। इसी गलत फहमी के कारण लोग वेक्सीनेशन में रूचि नहीं ले रहे हैं। अली इमाम ने कहा कि सऊदी अरब ने मक्का मदीना आने के लिये तीन प्रकार की वेक्सीन को लगवा कर आने वाले लोगों को मंजूरी देने की बात कही है। इनमें हिन्दुस्तान में लग रही कोविशील्ड भी शामिल है।
0 Comments