झाबुआ रहे पूर्व अपर कलेक्टर एन. एस. राजावत की सेवा निवृत्ति पर अभूतपूर्व विदाई Jhabua's former Additional Collector N. s. Unprecedented farewell to Rajawat's retirement

 झाबुआ रहे पूर्व अपर कलेक्टर एन. एस. राजावत की सेवा निवृत्ति पर अभूतपूर्व विदाई


झाबुआ/थांदला। झाबुआ जिलें में प्रशासनिक सेवा देने वाले अधिकारी एन. एस. राजावत की सेवा निवृत्ति पर मंदसौर जिला कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, जनपद सीईओ ऋषभ गुप्ता सहित राजस्व अधिकारियों ने शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए अभूतपूर्व विदाई दी। 03 जनवरी , 1984 से शासकीय सेवा में रहते हुए आपने शासन द्वारा मिले हर दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। अपने कर्तव्य के प्रति सजग आपकी कठोर प्रशासक वाली छबि आज भी जिलें के हर कर्मचारियों को आपकी याद दिलाती है। वर्ष 1984 से चला आपका सफर आज 2021 में थम गया है। शासकीय सेवा में गुजारें लगभग साढ़े सेंतीस वर्ष में आपने झाबुआ सहित शाजापुर, खरगोन, मंदसौर, नीमच, आगर - मालवा में अपनी सेवाएं प्रदान की।

थांदला। झाबुआ जिलें में प्रशासनिक सेवा देने वाले अधिकारी एन. एस. राजावत की सेवा निवृत्ति पर मंदसौर जिला कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, जनपद सीईओ ऋषभ गुप्ता सहित राजस्व अधिकारियों ने शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए अभूतपूर्व विदाई दी। 03 जनवरी , 1984 से शासकीय सेवा में रहते हुए आपने शासन द्वारा मिले हर दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। अपने कर्तव्य के प्रति सजग आपकी कठोर प्रशासक वाली छबि आज भी जिलें के हर कर्मचारियों को आपकी याद दिलाती है। वर्ष 1984 से चला आपका सफर आज 2021 में थम गया है। शासकीय सेवा में गुजारें लगभग साढ़े सेंतीस वर्ष में आपने झाबुआ सहित शाजापुर,


थांदला व पेटलावद में एसडीएम बनकर आपने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हुए विधानसभा व लोकसभा के चुनाव भी सम्पादित करवाये। आपकी सेवा निवृत्ति पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय, नगरीय पत्रकार संघ के सुधीर शर्मा, अक्षय भट्ट, अलीअसजगर बोहरा, समकित तलेरा, आत्माराम शर्मा, मनोहर पड़ियार, मनोज जानी, अविनाश गिरी, राजेश डामोर, जमील खान, कादर शेख़, रितेश गुप्ता, मनीष वाघेला, चिराग नाहर, समाजसेवी विश्वास सोनी, अनिल भंसाली, अरुणा जैन, मनोहर दास चौहान,  महेंद्र उपाध्याय, शीतल जैन, गौरव चौहान, नरेंद्र परमार, मुकुल भट्ट, प्रशांत उपाध्याय, के एल शर्मा, सी पी त्रिपाठी, ऋषि भट्ट सहित झाबुआ, पेटलावद व थांदला के शासकीय अशासकीय मित्रों व शुभचिंतकों ने भावभीनी विदाई देते हुए आपके आगामी जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त की है। सेवा निवृत्ति पर भावुक हुए राजावत ने भी अपने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया है.।


Post a Comment

0 Comments