सींगोली के युवा जिस बीमारी से बचने का टीका लगवा रहे - उसी बीमारी के नजदीक जाने भीड़ लगा रहे
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव को लेकर सींगोली कस्बे में 18 + वालों के लिए स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में गुरुवार से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के दौरान 28 मई शुक्रवार को उमड़ी भीड़ जमा होने से टीकाकरण स्थल पर कोरोना गाइड लाइन का खुला उल्लंघन किया गया और कोविड प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई । शुक्रवार को सुबह लगभग 10:00 से आंन साइड बुकिंग द्वारा शुरू किए गए टीकाकरण में दोपहर 12 बजे लिए गए चित्र में दिखाई दे रही भीड़ को नियंत्रित करने की कोई व्यवस्था नहीं होने से टीके लगवाने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ अधिक जमा होने से टीकाकरण केन्द्र पर लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और कुछ तो मास्क भी नहीं पहने हुए दिखाई दिए ।
यह स्थिति टीकाकरण कक्ष के बाहर ही नहीं बल्कि टीकाकरण कक्ष में भी देखी गई और बढ़ती हुई भीड़ पर नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन दोपहर 12:00 बजे बाद सिंगोली पुलिस थाने का वाहन टीकाकरण केंद्र पर पँहुचा और लोगों को इधर-उधर करने का प्रयास किया गया। उल्लेखनीय है कि आगामी समय में भी टीकाकरण स्थल पर यदि शुक्रवार की तरह ही भीड़ उमड़ती रही तो टीकाकरण स्थल खुद ही कोरोना संक्रमण का एक सुपर स्पेडर बन जाएगा और जो लोग अब तक सुरक्षित रहे हैं एक छोटी सी लापरवाही उन्हें बहुत बड़ी भारी पड़ सकती है। इसलिए स्थानीय प्रशासन द्वारा टीकाकरण केंद्र पर कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए स्थल पर अनुशासन बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे।
सिंगोली में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों के लिए 27 अप्रैल से शुरू किए गए टीकाकरण कार्यक्रम के दूसरे दिन 28 तारीख को महिलाएं और नवयुवतियां भी बड़ी संख्या में मौजूद थी। ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी गुरुवार को टीकाकरण केंद्र पर कुछ लोगों के नहीं पहुंचने से शाम 4 बजे बाद मौके पर मौजूद लोगों को भी टोकन देकर टीका लगाया गया। गुरुवार को 150 का लक्ष्य था तो शुक्रवार को भी 150 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया।

Post a Comment