Top News

पीड़ित किसान परिवारों की 8 लाख की आर्थिक सहायता दी गई Financial assistance of 8 lakh was given to the suffering farmer families

 पीड़ित किसान परिवारों की 8 लाख की आर्थिक सहायता दी गई 

             गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- आज 28 मई 2021 को कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत दो पीड़ित कृषक परिवारों को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

नीमच :- आज 28 मई 2021 को कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत दो पीड़ित कृषक परिवारों को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

 सींगोली के युवा जिस बीमारी से बचने का टीका लगवा रहे - उसी बीमारी के नजदीक जाने भीड़ लगा रहे


1. कुंडालिया निवासी कृषक मोहन सिंह पिता फतेह सिंह की 4 फरवरी 20 21 को कृषि कार्य करते समय मृत्यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नी धनकुंवर पति मोहनसिंह को मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।

2.कलेक्टर द्वारा तलाऊ निवासी कृषक ईश्वर पिता मांगीलाल तेली कि 12 अक्टूबर 2020 को खेत पर कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट लग जाने से बांध के पानी में गिरने से मृत्यु हो जाने पर कि वारिस की पत्नी यशोदा बाई पति ईश्वर तेली को चार लाख रुपयो आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post