सीहोर में व्यासपीठ पर विराजित अंतर्राष्ट्रीय संत श्री प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा 30 मई से
जावद । नीमच जिले के जावद निवासी युवा पत्रकार नारायण सोमानी ने कहां, कोरोना काल में सौशल डिस्टेंस एवं शासन प्रशासन की गाइडलाइन नियमो का पालन करते हुए, शिव महापुराण की कथा 30 मई 2021 से 5 जुन 2021 तक आस्था चेनल के माध्यम से समय दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5 बजे तक कथा प्रारम्भ होगी। मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला सीहोर ने बताया है की जमशेदपुर निवासी डाक्टर गोपा सिंहा कौशिक परिवार के सौजन्य से एवं विट्टलेश सेवा समिति सीहोर के तत्वावधान में आयोजित कोरोना प्रोटोकाल के नियमो के अनुरूप देश प्रदेश में अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाले कथा वाचक अंतर्राष्ट्रीय संतश्री भागवत भूषण मध्यप्रदेश के सीहोर में रहने वाले संत श्री प्रदीप जी मिश्रा व्यासपीठ पर विराजित होकर 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा आस्था चेनल एवं फेसबुक, मोबाइल पर कथा का सीधा प्रसारण लाइव होगा,
सीहोर में व्यासपीठ पर विराजित अंतर्राष्ट्रीय संत श्री प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा 30 मई से
घर बैठे बैठे कथा का श्रवण करे। संतश्री प्रदीप मिश्रा आस्था चेनल लाइव सीधा प्रसारण के माध्यम से देश विदेश में रहने वाले लाखो करोडो भक्तो को कथा श्रवण कराएंगे। मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला ने कहां है की यूट्यूब पर pandit pradeep ji mishra sehore vale चैनल पर आप सब्सक्राइब करके लाइव एवं फेसबुक पर pandit pradeep mishra को लाइक करे घर बैठे बैठे लाइव देख सकते हो। यह जानकारी युवा पत्रकार नारायण सोमानी जावद ने दी है।

Post a Comment