Top News

सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक ने Police Lineऔर शस्त्रागार का निरीक्षण किया siddhaarth chaudharee pulis adheekshak ne polichai linaiaur shastraagaar ka nireekshan kiya

सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक ने Police  Lineऔर शस्त्रागार का निरीक्षण किया 

                गजेन्द्र माहेश्वरी

मंदसौर :- मंदसौर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा 28 मई 2021 को मंदसौर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया साथ लाइन में बने कोविड स्टोर रूम ,शस्त्रागार रूम का भी मौका मुआयना कर सभी जगह धूम कर निरीक्षण किया और उपस्थित सभी अधिकारीयो कर्मचारियों को अबश्य सुझाव व निर्देश दिए गए।

मंदसौर :- मंदसौर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा 28 मई 2021 को मंदसौर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया साथ लाइन में बने कोविड स्टोर रूम ,शस्त्रागार रूम का भी मौका मुआयना कर सभी जगह धूम कर निरीक्षण किया और उपस्थित सभी अधिकारीयो कर्मचारियों को अबश्य सुझाव व निर्देश दिए गए।

 सीहोर में व्यासपीठ पर विराजित अंतर्राष्ट्रीय संत श्री प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा 30 मई से


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को पुलिस लाइन पंहुचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाकर विधिवत आगवानी की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post