कुकड़ेश्वर के टीकाकरण सेंटर पर जमा हुई भीड़ पुलिस ने संभाला मोर्चा kukadeshvar ke teekaakaran sentar par jama huee bheed pulis ne sambhaala morcha

 कुकड़ेश्वर के टीकाकरण सेंटर पर जमा हुई भीड़ पुलिस ने संभाला मोर्चा


कुकड़ेश्वर से राजू पटेल की रिपोर्ट

18 प्लस वालों का जिला मुख्यालय को छोड़कर सभी वेक्सीन सेंटर पर सीधे जाकर ऑन साइट बुकिंग से होगा टीकाकरण लक्ष्य दिया गया 100 व्यक्तियों का लेकिन  टीकाकरण करवाने वाले पहुंचे सेंटर पर 300 से 400 लोग जैसे लोगों को निमंत्रण देकर तो बुला लिया गया लेकिन शासन प्रशासन उनकी व्यवस्था नहीं कर पाए महिलाएं पुरुष बेरंग पहुंचे अपने घर टीका  लगवाने आए कुकड़ेश्वर  सेंटर पर लोगों ने बताया यहां भेदभाव तरीके से कार्य हो रहा है मुकेशजिगर ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया  निमंत्रण देकर बुला दिया गया और यहां सेवा भारती आपातकालीन प्रबंधन समिति के कार्यकर्ता यहां मनमानी कर रहे हैं 

18 प्लस वालों का जिला मुख्यालय को छोड़कर सभी वेक्सीन सेंटर पर सीधे जाकर ऑन साइट बुकिंग से होगा टीकाकरण लक्ष्य दिया गया 100 व्यक्तियों का लेकिन  टीकाकरण करवाने वाले पहुंचे सेंटर पर 300 से 400 लोग जैसे लोगों को निमंत्रण देकर तो बुला लिया गया लेकिन शासन प्रशासन उनकी व्यवस्था नहीं कर पाए महिलाएं पुरुष बेरंग पहुंचे अपने घर टीका  लगवाने आए कुकड़ेश्वर  सेंटर पर लोगों ने बताया यहां भेदभाव तरीके से कार्य हो रहा है मुकेशजिगर ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया  निमंत्रण देकर बुला दिया गया और यहां सेवा भारती आपातकालीन प्रबंधन समिति के कार्यकर्ता यहां मनमानी कर रहे हैं


इनके द्वारा टोकन अपने चहेते लोगों को दिलवा दिया गया आगे जिगर ने आरोप लगाया यहां  से आपदा प्रबंधन सेवाभावी लोगों को यहां नटवरी नौटंकी  कर नेतागिरी कर रहे हैं  यहां की व्यवस्था शासकीय कर्मचारियों को दी जाए श्रीमान कलेक्टर महोदय से की मांग  वैक्सीन  डोज लगवाने आए लोगों को  पुलिस ने ग्राउंड से बाहर निकाला उस वक्त लोगों में आक्रोश व्याप्त था वैक्सीन सेंटर पर नायब तहसीलदार सुश्री रेशमी धुर्वे स्वयं मौजूद रहे कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर की टीम मौके पर व्यवस्था में लगी रही आगे एएनएम कला चौधरी ने कहा हमें लक्ष्य 100 का दिया है ज्यादा लक्ष्य मिलता तो सभी को टीके लगाते मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने शासन प्रशासन से मांग की है लोगों को निमंत्रण देकर टीका लगाने के लिए तो बुला लिए गए हैं लेकिन मात्र 100  का लक्ष्य कर्मचारियों को दिया गया पटेल ने  मांग करते हुए बताया की हर सेंटर पर लक्ष्य बढ़ाकर जिले में लगभग 10,000 टीके रोज लगे एसी व्यवस्था बीठाई जाए कलेक्टर महोदय इस ओर ध्यान दें वैक्सीन का लक्ष्य बढ़ाया जाए

Post a Comment

0 Comments